Supriya Jha

Supriya Jha

  • Latest
  • Popular
  • Video

Unsplash चेहरे पर मुस्कान, अंदर मेरे तूफान है। रिश्ते का सच जानते हुए भी, बंद मेरा जुबान है। उनकी नजर में मेरा ये हरकत नादान है, पर अपनों के लिए छोटा सा बस एक बलिदान है। ना ही हम आने वाले परेशानियों से अनजान है, पर क्या करे माता-पिता का मुझपे बहुत बड़ा एहसान है। ©Supriya Jha

#कुर्बानी #शायरी  Unsplash  चेहरे पर मुस्कान,
अंदर मेरे तूफान है।
रिश्ते का सच जानते हुए भी,
बंद मेरा जुबान है।
उनकी नजर में मेरा ये हरकत नादान है,
पर अपनों के लिए छोटा सा बस एक बलिदान है।
ना ही हम आने वाले परेशानियों से अनजान है,
पर क्या करे माता-पिता का मुझपे बहुत बड़ा एहसान है।

©Supriya Jha

White एक समंदर मेरे अंदर, जज़्बातों का है बवंडर, फिर भी मेरे होठो के अंदर, डर लगता है देखकर वर्तमान का मंजर, कहीं भविष्य पर न लग जाए कोई खंजर, चलना होगा हर कदम बहुत संंवर कर, तभी शायद मेरे प्रयास का परिणाम होगा सुंदर। ©Supriya Jha

#विचार  White  एक समंदर मेरे अंदर,
जज़्बातों का है बवंडर,
फिर भी मेरे होठो के अंदर,
डर लगता है देखकर वर्तमान का मंजर,
कहीं भविष्य पर न लग जाए कोई खंजर,
चलना होगा हर कदम बहुत संंवर कर,
तभी शायद मेरे प्रयास का परिणाम होगा सुंदर।

©Supriya Jha

# एक समंदर मेरे अंदर

12 Love

White उड़ान भरने को आतुर है मन, किंतु आशंकाओं ने खड़ा कर दिया है प्रश्न, जीवन में है कई सारे उलझन, और असफलताओं ने बढ़ा दी है चिंतन, फिर भी विश्वासों से भरा है मन, अगर मिलेगा गुरुजनों का मार्गदर्शन, तो अवश्य सफल होगा मेरा भी जीवन, उनका हर योगदान करेगा मेरे जीवन को रौशन। ©Supriya Jha

#मोटिवेशनल #teachers_day  White  उड़ान भरने को आतुर है मन,
किंतु आशंकाओं ने खड़ा कर दिया है प्रश्न,
जीवन में है कई सारे उलझन,
और असफलताओं ने बढ़ा दी है चिंतन,
फिर भी विश्वासों से भरा है मन,
अगर मिलेगा गुरुजनों का मार्गदर्शन,
तो अवश्य सफल होगा मेरा भी जीवन,
उनका हर योगदान करेगा मेरे जीवन को रौशन।

©Supriya Jha

#teachers_day

17 Love

White बेवजह ही हवा को दोषी ठहरा रही थी चीजों को तहस नहस करने की, जबकि गलती तो मेरी थी कि मैने खिड़की खोल दी। ©Supriya Jha

#शायरी #sad_shayari  White बेवजह ही हवा को दोषी ठहरा रही थी चीजों को तहस नहस करने की, 
जबकि गलती तो मेरी थी कि मैने खिड़की खोल दी।

©Supriya Jha

#sad_shayari

17 Love

White अब मैंने मुस्कुराना सीख लिया है। गमों को हंसी के पीछे रखना सीख लिया है। हाँ,सब ठीक है ये कहना सीख लिया है। तकलीफ़ों को अकेले सहना सीख लिया है। हर चुनौतियों से लड़ना सीख लिया है। वक्त और भावनाओं को संतुलन करना सीख लिया है। जीवन का सबसे बड़ा मूलमंत्र लोगों से उम्मीद न करना, ये भी सीख लिया है। ©Supriya Jha

#उम्मीद #शायरी  White अब मैंने मुस्कुराना सीख लिया है।
गमों को हंसी के पीछे रखना सीख लिया है।
हाँ,सब ठीक है ये कहना सीख लिया है।
तकलीफ़ों को अकेले सहना सीख लिया है।
हर चुनौतियों से लड़ना सीख लिया है।
वक्त और भावनाओं को संतुलन करना सीख लिया है।
जीवन का सबसे बड़ा मूलमंत्र लोगों से उम्मीद न करना,
 ये भी सीख लिया है।

©Supriya Jha

#उम्मीद ना लगाना

15 Love

White नासाज हालात कह रही है आज कर लो आराम, एक रोज से नही बिगड़ेगा तेेरा काम। पर आँखों में कौंधते सपने कह रहे है, बिना मंज़िल पाए हराम है आराम। ©Supriya Jha

#मोटिवेशनल #आराम  White  नासाज हालात कह रही है आज कर लो आराम,
एक रोज से नही बिगड़ेगा तेेरा काम। 
पर आँखों में कौंधते सपने कह रहे है,
बिना मंज़िल पाए हराम है आराम।

©Supriya Jha

#आराम हराम है

13 Love

Trending Topic