White उड़ान भरने को आतुर है मन,
किंतु आशंकाओं ने खड़ा कर दिया है प्रश्न,
जीवन में है कई सारे उलझन,
और असफलताओं ने बढ़ा दी है चिंतन,
फिर भी विश्वासों से भरा है मन,
अगर मिलेगा गुरुजनों का मार्गदर्शन,
तो अवश्य सफल होगा मेरा भी जीवन,
उनका हर योगदान करेगा मेरे जीवन को रौशन।
©Supriya Jha
#teachers_day