Swati kashyap

Swati kashyap Lives in Mandla, Madhya Pradesh, India

कुछ बातें अनकही, कुछ है अनुभवों से घिरी, हर शब्द, हर कविता, हर रचना है मेरी

https://www.instagram.com/_swati.1

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White काल का इक चक्र चला और जीवन बदला मैं निकल पड़ी.. कर्म पथ पर आंसू के अस्त्र नही लेकर..मन में साहस तलवार लिए दहलीज़ लांघकर चल दी मैं, कांटों को दर किनार किए और मैं निकल पड़ी.. कर्म पथ पर आंधी आयी, तुफ़ां आये.. मझधार खड़ी पर रुकी नहीं धूप में तन काला किया, पर माथे पर कोई शिकन नहीं और मैं निकल पड़ी.. कर्म पथ पर ख़ुद में मनु को देखूं मैं, मन को बंधन मुक्त किया निडर अकेली डंटी रही, और आंसू धोकर पी गयी और मैं निकल पड़ी.. कर्म पथ पर ना साथी, ना संगी कोई.. खुद को ही सखी बना लिया कलम का हाथ पकड़कर मैंने.. दुख के बोझ को पार किया और मैं निकल पड़ी.. कर्म पथ पर ये साहस कहां से ढूंढ़ लाई.. इसकी आज भी ख़बर नहीं छिपी बैठी थी घर में कहीं.. वो हिम्मत कहां से ले आयी और मैं निकल पड़ी.. कर्म पथ पर .. ©Swati kashyap

#कालचक्र #कविता  White  काल का इक चक्र चला और जीवन बदला
 मैं निकल पड़ी.. कर्म पथ पर
आंसू के अस्त्र नही लेकर..मन में साहस तलवार लिए
 दहलीज़ लांघकर चल दी मैं, कांटों को दर किनार किए 
और मैं निकल पड़ी.. कर्म पथ पर 
आंधी आयी, तुफ़ां आये.. मझधार खड़ी पर रुकी नहीं
 धूप में तन काला किया, पर माथे पर कोई शिकन नहीं 
और मैं निकल पड़ी.. कर्म पथ पर
ख़ुद में मनु को देखूं मैं, मन को बंधन मुक्त किया 
निडर अकेली डंटी रही, और आंसू धोकर पी गयी
 और मैं निकल पड़ी.. कर्म पथ पर 
ना साथी, ना संगी कोई.. खुद को ही सखी बना लिया 
कलम का हाथ पकड़कर मैंने.. दुख के बोझ को पार किया 
और मैं निकल पड़ी.. कर्म पथ पर 
ये साहस कहां से ढूंढ़ लाई.. इसकी आज भी ख़बर नहीं 
छिपी बैठी थी घर में कहीं.. वो हिम्मत कहां से ले आयी 
और मैं निकल पड़ी.. कर्म पथ पर ..

©Swati kashyap

White एक काश ने ज़िन्दगी यूं बदल के रख दी कि दोबारा कभी काश को जि़न्दगी में जगह न दी...... ©Swati kashyap

#कोट्स #काश  White  एक काश ने ज़िन्दगी यूं बदल के रख दी

कि दोबारा कभी काश को जि़न्दगी में जगह न दी......

©Swati kashyap

#काश

16 Love

White पैसों की कमी कोई बहुत बड़ी कमी नहीं कई लोग ऐसे भी है दुनिया में  जिनकी आवश्यकताएं भी पूरी नहीं हो पाती फिर तो तुम्हारी कुछ इच्छाएं ही है.... जो एक न एक दिन पूरी हो ही जाएगी😊 ©Swati kashyap

#इच्छाएं #कोट्स  White  पैसों की कमी कोई बहुत बड़ी कमी नहीं

कई लोग ऐसे भी है दुनिया में 

जिनकी आवश्यकताएं भी पूरी नहीं हो पाती

फिर तो तुम्हारी कुछ इच्छाएं ही है....

जो एक न एक दिन पूरी हो ही जाएगी😊

©Swati kashyap
#धुलेशब्द #विचार #sad_shayari  White  प्रेम का वह पन्ना 
जो आकांक्षाओं से लिखा था
 उनपर गीली उंगलियों के निशान 
और धुंधली लिखावट है बाकी...

©Swati kashyap
#विचार #Freedom  मर्यादा में रहकर स्वतंत्र रहना, 
मर्यादा तोड़कर स्वतंत्र होना..
दोनों के परिणामों में
आकाश पाताल का अंतर है..

©Swati kashyap

#Freedom

225 View

#विचार #Holi  होली के रंग सबके लिए नहीं होते 
हर रंग रंगीन सबके लिए नहीं होते
कोई रंग में रंगकर भी कोरा रह जाता है 
कोई कोरा होकर भी कई रंगों में रंगा होता है...

©Swati kashyap

#Holi

243 View

Trending Topic