SSR ZIDDI RAJPUT

SSR ZIDDI RAJPUT

मैं लेखक हूँ , जीवन के अनुभव को लिखता हूँ !!

  • Latest
  • Popular
  • Video

मैं तेरे इश्क़ में खुद को भूला बैठा हूँ , दुनिया को छोड़ तुझे ही दुनिया मान बैठा हूँ ; आगाज़ तो हो गया है अंजाम तक पहुंचना है ! तुझको पाना ही अपनी जिंदगी का मकसद मान बैठा हूँ !! इश्क के लिए जीना है , इश्क़ के लिए मरना है , इश्क़ पे सबकुछ निसार है , मुझे इश्क़ में ही रहना है !! सच ही तो कहते हैं , हर लगी से बढ़कर है दिल की लगी खाक हो जाती है दुनिया , जब जब सुलगती है दिल्लगी ©SSR ZIDDI RAJPUT

#शायरी #morningcoffee  मैं तेरे इश्क़ में खुद को  भूला बैठा हूँ ,
दुनिया को छोड़ तुझे ही दुनिया मान बैठा हूँ  ;
आगाज़ तो हो गया है अंजाम तक पहुंचना है  !
तुझको पाना ही अपनी जिंदगी का मकसद मान बैठा हूँ !!

 इश्क के लिए जीना है , 
इश्क़ के लिए मरना है  , 
इश्क़ पे सबकुछ निसार  है , 
मुझे इश्क़ में ही रहना है !!

सच ही तो कहते हैं , 
हर लगी से बढ़कर है  दिल की लगी
खाक हो जाती है दुनिया , 
जब जब सुलगती है दिल्लगी

©SSR ZIDDI RAJPUT

इश्क़ सवाल नही होता इश्क़ मलाल नही होता इश्क मिसाल नही होता इश्क़ जमाल नही होता इश्क़ "इश्क़" होता है जनाब इश्क़ बेख्याल नही होता !! ©SSR ZIDDI RAJPUT

#शायरी #morningcoffee  इश्क़ सवाल नही होता 
इश्क़ मलाल नही होता
इश्क मिसाल नही होता 
इश्क़ जमाल नही होता
इश्क़ "इश्क़" होता है जनाब
इश्क़ बेख्याल नही होता !!

©SSR ZIDDI RAJPUT

तुमसे प्यार करने का बेहतर रास्ता तुझमे डूबकर नही बल्कि तुम्हारे साथ साथ हर दिन जीवन पथ पर अग्रसर होते हुए रहना है , तभी तुमसे प्यार करने का असल मकसद पूरा हो सकता है !! प्यार कोई दरिया या समंदर नही है जिसमे डूबना जरूरी है ,प्यार एक जज्बात है जिसे हर वक्त एहसास करना जरूरी है !! 💘__SSR__✍️ ©SSR ZIDDI RAJPUT

#विचार #LastNight  तुमसे प्यार करने का बेहतर रास्ता तुझमे डूबकर नही बल्कि तुम्हारे साथ साथ हर दिन जीवन पथ पर अग्रसर होते हुए  रहना है , तभी तुमसे प्यार करने का असल मकसद पूरा हो सकता है !!    प्यार कोई दरिया या समंदर नही है जिसमे डूबना जरूरी है ,प्यार एक जज्बात  है जिसे हर वक्त एहसास करना जरूरी है !!    💘__SSR__✍️

©SSR ZIDDI RAJPUT

#LastNight

10 Love

विश्वास के घोड़े ,हमेशा कर्मो की भूसी खा कर , तकदीर की रेस में दौड़ते है , इन्हें ताक़तवर बनाने के लिए इतना कर्म करना चाहिए की विश्वास के घोड़े उस भूसी को खा कर ताकतवर बने रहे !! ©SSR ZIDDI RAJPUT

#MyJourneyWithNojoto #विचार #merekhyal  विश्वास के घोड़े ,हमेशा कर्मो की भूसी खा कर , तकदीर की रेस में दौड़ते है , इन्हें ताक़तवर बनाने के लिए इतना कर्म करना चाहिए की विश्वास के घोड़े उस भूसी को खा कर ताकतवर बने रहे !!

©SSR ZIDDI RAJPUT

मानव सभ्यता का इतिहास बहुत पुराना है , हम सभी जानते है कि आदमी और औरत का प्रादुर्भाव एक साथ हुआ , शारीरिक बनावट में थोड़ी भिन्नता है कुछ गुण मर्दों को तो कुछ विशेष गुण औरतों में बाट दिया गया बनाने वाले ने दोनों को इस तरह से बनाया की दोनो एक दूसरे के बिना पूर्ण न हो , शायद इसीलिए सनातन धर्म मे अर्धनारीश्वर को मान्यता दी गई ,सनातन धर्मशास्त्र में ऐसा माना जाता है कि धरा पर चौरासी लाख प्रकार के जीव निवास करते हैं और उन सब मे मानव सर्वश्रेष्ठ है ,लेकिन अफगानिस्तान के हाल देखने के बाद मुझे सर्वाधिक पीड़ा इस बात से हुई कि वहाँ के महिलाओं के साथ कैसा बर्ताव हो रहा है , मर्द ! जिस औरत के तन से जन्म लेता है उसी औरत को भोग की वस्तु समझता है , किस तरह की होती है उनकी आत्माएं जो उन्हें ऐसा करने से रोकती नही , बर्बरता और पशुता में कोई अंतर नही होता , अगर ये सच है तो अफगानिस्तान में जितने भी तालिबानी है जो खुद को अल्लाह का रखवाला समझते है धर्म के ठेकेदार बने बैठे है वे पशु से अधिक कुछ नही है और जो इनका समर्थन कर रहा है वो भी पशु समान ही है , सौ बार लानत भेजता हूँ इनलोगो को !! ___S_S_R___ ©SSR ZIDDI RAJPUT

#विचार #MereKhayaal  मानव सभ्यता का इतिहास बहुत पुराना है , हम सभी  जानते है कि आदमी और औरत का प्रादुर्भाव एक साथ हुआ , शारीरिक बनावट में थोड़ी भिन्नता है कुछ गुण मर्दों को तो कुछ विशेष गुण औरतों में बाट दिया गया बनाने वाले ने दोनों को इस तरह से बनाया की दोनो एक दूसरे के बिना पूर्ण न हो , शायद इसीलिए सनातन धर्म मे अर्धनारीश्वर को मान्यता दी गई ,सनातन धर्मशास्त्र में ऐसा माना जाता है कि धरा पर चौरासी लाख प्रकार के जीव निवास करते हैं और उन सब मे मानव सर्वश्रेष्ठ है ,लेकिन अफगानिस्तान के हाल देखने के बाद मुझे सर्वाधिक पीड़ा इस बात से हुई कि वहाँ के महिलाओं के साथ कैसा बर्ताव हो रहा है , मर्द ! जिस औरत के तन से जन्म लेता है उसी औरत को भोग की वस्तु समझता है , किस तरह की होती है उनकी आत्माएं जो उन्हें ऐसा करने से रोकती नही , बर्बरता और पशुता में कोई अंतर नही होता , अगर ये सच है तो अफगानिस्तान में जितने भी तालिबानी है जो खुद को अल्लाह का रखवाला समझते है धर्म के ठेकेदार बने बैठे है वे पशु से अधिक कुछ नही है और जो इनका समर्थन कर रहा है वो भी पशु समान ही है , सौ बार लानत भेजता हूँ इनलोगो को  !! ___S_S_R___

©SSR ZIDDI RAJPUT

#MereKhayaal

13 Love

आज की मोहब्बत का कैसा ये हाल है , दिल की चाहत नही जिस्मो का ख्याल है ! पहले निगाहो के जरिये दिल मे उतर जाते हैं , कुछ पल के लिये रुकते है फिर दिल से उतर जाते हैं ! एहसास कराते नही इरादे जता देते हैं , आशिकी की चादर ओढ़कर इज्जत से खेल जाते हैं ! दिल को छू पाते नही बात रूह की करते हैं कुछ पल तो साथ रहते नही जन्मों तक रहने की बात करते हैं ख्वाबो ख्यालो की बात नही हकीकत का फसाना है समझ मे आये तो दिल से लगाना वरना भूल जाना कि ये अफसाना है !! Sonu Singh " Rajput " ©SSR ZIDDI RAJPUT

#लफ्ज़_मेरे_एहसास_मेरे #शायरी  आज की मोहब्बत का कैसा  ये हाल है ,
दिल की चाहत नही जिस्मो का ख्याल है !

पहले निगाहो के जरिये दिल मे उतर जाते हैं ,
कुछ पल के लिये रुकते है फिर दिल से उतर जाते हैं !

एहसास कराते नही इरादे जता देते हैं ,
आशिकी की चादर ओढ़कर इज्जत से खेल जाते हैं !

दिल को छू पाते नही बात रूह की करते हैं
कुछ पल तो साथ रहते नही जन्मों तक रहने की बात करते हैं

ख्वाबो ख्यालो की बात नही हकीकत का फसाना है 
समझ मे आये तो दिल से लगाना वरना भूल जाना कि ये अफसाना है !!

Sonu Singh " Rajput "

©SSR ZIDDI RAJPUT
Trending Topic