आज की मोहब्बत का कैसा ये हाल है ,
दिल की चाहत नही जिस्मो का ख्याल है !
पहले निगाहो के जरिये दिल मे उतर जाते हैं ,
कुछ पल के लिये रुकते है फिर दिल से उतर जाते हैं !
एहसास कराते नही इरादे जता देते हैं ,
आशिकी की चादर ओढ़कर इज्जत से खेल जाते हैं !
दिल को छू पाते नही बात रूह की करते हैं
कुछ पल तो साथ रहते नही जन्मों तक रहने की बात करते हैं
ख्वाबो ख्यालो की बात नही हकीकत का फसाना है
समझ मे आये तो दिल से लगाना वरना भूल जाना कि ये अफसाना है !!
Sonu Singh " Rajput "
©SSR ZIDDI RAJPUT
#लफ्ज़_मेरे_एहसास_मेरे