सौरभ अश्क

सौरभ अश्क

हल ढूँढिये...... सबक तो मिलते रहेंगे, आज जिंदगी है तो कल मौत मिलेंगे । हल ढूँढिये.......

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White काश ! तू मेरी खामोशियों की सिसकियां समझती लोग तो मेरे आंसुओं को मेरे हँसी से निकाल लेते हैं ©सौरभ अश्क

#GoodNight #लव  White काश ! तू मेरी खामोशियों की सिसकियां समझती
लोग तो मेरे आंसुओं को मेरे हँसी से निकाल लेते हैं

©सौरभ अश्क

#GoodNight

14 Love

White जन-मन की अभिलाषा हो तुम ही भाग्य विधाता हो दाता के देवता तुम ठहरे तुम ही शिव-शिवाला ठहरे कृत्य-नृत्य के तुम दर वाले तुम ही पत्थर-मोम पिहारे आशा के हैं लौ जलाते तुम अंधकार बाटते-मिटाते हो असुर के तुम संहारे तुम ही देवी तुम ही उजियारे तुम ही जीवन तुम ही मरण तुम ही शांति तुम ही अमन तुम्हें पुकारते जग के हारे तुम जिताते उन्हें संवारते हैं शरण चित मेरा तुम्हारे शरणागत हैं हम सांझ-सकारे तुम ही ॐ हो तुम ही नमः तुम ही खड्ग और बाण तुम्हीं जय-जय हो अभिमान तुम्हारा जय -जय हो कृपा निधान तुम्हारा कर जोड़ नमन करबद्ध नमन हो जग में अमन हो मेरा अमन ©सौरभ अश्क

#इक्षाशक्ति #प्रेम #कविता #अपने #माँ   White जन-मन की अभिलाषा हो 
तुम ही भाग्य विधाता हो
दाता के देवता तुम ठहरे
तुम ही शिव-शिवाला ठहरे
कृत्य-नृत्य के तुम दर वाले
तुम ही पत्थर-मोम पिहारे 
आशा के हैं लौ जलाते
तुम अंधकार बाटते-मिटाते 
हो असुर के तुम संहारे 
तुम ही देवी तुम ही उजियारे
तुम ही जीवन तुम ही मरण
तुम ही शांति तुम ही अमन
तुम्हें पुकारते जग के हारे
तुम जिताते उन्हें संवारते 
हैं शरण चित मेरा तुम्हारे
शरणागत हैं हम सांझ-सकारे 
तुम ही ॐ हो तुम ही नमः 
तुम ही खड्ग और बाण तुम्हीं 
जय-जय हो अभिमान तुम्हारा
जय -जय हो कृपा निधान तुम्हारा
कर जोड़ नमन
करबद्ध नमन
हो जग में अमन
हो मेरा अमन

©सौरभ अश्क

White फूलों ने भी रखी होंगी उपवास अपने सानिध्य में आलिंगन करने के लिए भौरों को। की होंगी ईश्वर को याद मांगी होंगी छोटे समय में अपने साथी का प्रेम आलिंगन होने का साथ। मजबूर भौरा ढूंढता आ पहुंचा होगा फूलों के पास इठलाती फूल भौरों को देख सहम गई होगी लाख जतन के बाद भौरे ने जताई विश्वाश तब फूल ने चुपके चुपके सौप दी अपनी द्रवित प्रेम परिहास आवारा भौरा फूल के प्रेम को समझ न पाया रसास्वादन कर दौड़ पड़ा दूजे फूलों के पास वफा के घात पर परिघात को बर्दास्त न किया और टूट गई वो डाली से छोड़ दी अपनी सांस ©सौरभ अश्क

#प्रकृति #प्रेम #विचार #फूलों #सौरभ  White फूलों ने भी
रखी होंगी उपवास
अपने सानिध्य में
आलिंगन करने के लिए
भौरों को।
की होंगी ईश्वर को याद
मांगी होंगी
छोटे समय में 
अपने साथी का प्रेम
आलिंगन होने का साथ।
मजबूर भौरा 
ढूंढता आ पहुंचा होगा
फूलों के पास
इठलाती फूल
भौरों को देख
सहम गई होगी
लाख जतन के बाद
भौरे ने जताई विश्वाश
तब फूल ने
 चुपके चुपके
सौप दी अपनी
द्रवित प्रेम परिहास
आवारा भौरा 
फूल के प्रेम को
समझ न पाया
रसास्वादन कर 
दौड़ पड़ा दूजे
फूलों के पास
वफा के घात पर
परिघात को बर्दास्त न किया
और टूट गई वो डाली से
छोड़ दी अपनी सांस

©सौरभ अश्क

White फूलों ने भी रखी होंगी उपवास अपने सानिध्य में आलिंगन करने के लिए भौरों को। की होंगी ईश्वर को याद मांगी होंगी छोटे समय में अपने साथी का प्रेम आलिंगन होने का साथ। मजबूर भौरा ढूंढता आ पहुंचा होगा फूलों के पास इठलाती फूल भौरों को देख सहम गई होगी लाख जतन के बाद भौरे ने जताई विश्वाश तब फूल ने चुपके चुपके सौप दी अपनी द्रवित प्रेम परिहास आवारा भौरा फूल के प्रेम को समझ न पाया रसास्वादन कर दौड़ पड़ा दूजे फूलों के पास वफा के घात पर परिघात को बर्दास्त न किया और टूट गई वो डाली से छोड़ दी अपनी सांस ©सौरभ अश्क

#विचार #सौरभ  White फूलों ने भी
रखी होंगी उपवास
अपने सानिध्य में
आलिंगन करने के लिए
भौरों को।
की होंगी ईश्वर को याद
मांगी होंगी
छोटे समय में 
अपने साथी का प्रेम
आलिंगन होने का साथ।
मजबूर भौरा 
ढूंढता आ पहुंचा होगा
फूलों के पास
इठलाती फूल
भौरों को देख
सहम गई होगी
लाख जतन के बाद
भौरे ने जताई विश्वाश
तब फूल ने
 चुपके चुपके
सौप दी अपनी
द्रवित प्रेम परिहास
आवारा भौरा 
फूल के प्रेम को
समझ न पाया
रसास्वादन कर 
दौड़ पड़ा दूजे
फूलों के पास
वफा के घात पर
परिघात को बर्दास्त न किया
और टूट गई वो डाली से
छोड़ दी अपनी सांस

©सौरभ अश्क

#सौरभ अश्क

15 Love

#प्रेरणा #अपनापन #पुष्प #विचार #सौरभ #फूल  White हमने 
तोड़े नहीं  कभी कोई फुल
टहनियों से अनुमति लेकर
क्योंकि न तो फूलों की भाषा
हमें मालूम है और न ही
उनकी बोली
हमने तो पुरुषार्थ के कलुषित 
झूठे आन में
बेबस कर दिया है
इन फूलों को
और डरा दिया है
इन टहनियों को
किताबों की चाकरी
करने वाले हम इंसान
फूलों की भाषा नहीं पढ़ पाए
हमने कभी
ईश्वर के चरणों में
तो कभी शहीद के
पांवों में
बिछाया है इन्हें 
पर इनकी शहादत कौन मनाए
फूल  के छोटे जीवन होते हैं
उन छोटे जीवन में 
उनके भी सपने होते हैं
खिलने का फूलने का
और मुरझाने का
हम छलिए मनुष्य
किसी मुरझाए फूलों को
कभी प्रेम न किया
हमने लील ली है
 फूलों के जीवन

©सौरभ अश्क

एक जोड़ी बैल हल और पालो एक ठो कुदाल एगो लूंगी, एक ठो गमछा और एक ठो बनियान गेहूं, मकई, चना के पावडर (सत्तू) छोटका प्याज हरका मरचाय सुखलो खटाय दस ठो रोपनिया एक ठो मोरकबड़ा आरु ढेर सन हिम्मत यही किसान के साथी छै धन्य छै हमरो देश के माटी जे 0 इन्वेस्टमेंट म पूरा देश के पेट भरए छै आरू हेकरे शहरी भाषा मे अनपढ़ गवार कहलों जाय छै। आज कल यह अनपढ़ गवार खेतो में देखाय छै, आरू पढ़लो लिखलो रेस्टोरेंट में, ©सौरभ अश्क

#संग्रहित #विचार #किसान #अनाज #Beauty  एक जोड़ी बैल
हल और पालो
एक ठो कुदाल
एगो लूंगी,
एक ठो गमछा
और एक ठो बनियान
गेहूं, मकई, चना 
के पावडर (सत्तू)
छोटका प्याज
हरका मरचाय
सुखलो खटाय
दस ठो रोपनिया 
एक ठो मोरकबड़ा 
आरु ढेर सन हिम्मत
यही किसान के साथी छै
धन्य छै हमरो देश के माटी
जे 0 इन्वेस्टमेंट म 
पूरा देश के पेट भरए छै
आरू हेकरे शहरी भाषा मे 
अनपढ़ गवार कहलों जाय छै।
आज कल यह अनपढ़ गवार
खेतो में देखाय छै,
आरू पढ़लो लिखलो रेस्टोरेंट में,

©सौरभ अश्क
Trending Topic