Pushpendra Pankaj

Pushpendra Pankaj

मैं एक कवि, लेखक, चित्रकार और गणित अध्यापक हूँ। referral code— nojotouser5996603663 Instagram - @pushpendrasharma7197 Twitter - @Pushpen86395942

https://youtube.com/channel/UCMPkG99QrjXsluPK9wrerzg

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#कविता #Dostiforever  भाई ,मुस्कुराते सब हैं 
बहाने अलग-अलग हैं, 
कुछ गुनगुनाते सब हैं, 
तराने अलग-अलग हैं, 
है सबकी कुछ कहानी
फसाने अलग-अलग हैं 
अपने ही रूठते हैं, 
बहाने अलग-अलग हैं 
उसने फिर से कुछ कहा है,
मेरा नया नाम रखकर,
है अंदाज वही पुराना, 
उलहाने अलग-अलग हैं ।।
पुष्पेन्द्र "पंकज"

©Pushpendra Pankaj

#Dostiforever

315 View

#विचार  चिंतन वही जिसमें चिता ना हो 
बल्कि  अपने या पराये किसी भी 
विषय से संबंधित गुण/दोषों  पर रचनात्मक  समीक्षा  हो ।

©Pushpendra Pankaj

चिंतन

117 View

#कविता #myhappiness  जीवन मस्त तराना है 
सुबह शाम गुनगुनाना है ।
प्यार बैठें, रहें प्यार से 
तब अनमोल,सुहाना है ।।
पुष्पेन्द्र "पंकज"

©Pushpendra Pankaj

#myhappiness is my strengths

144 View

#विचार   ये उम्मीद की किरण,
बहुत ही अजब चीज है ।
जीत को जिंदा रखती है ,
हार के भय से डराती ।
इसी जीत/हार के गलियारों में 
घूमते फिरते परिणाम तक पहुँचने की प्रक्रिया ही संघर्ष है ।

©Pushpendra Pankaj

उफ ! यह संधर्ष

153 View

#कविता  आसमा में उङा,जब परिंदा बना ,
रेंगा धरती पर जब भी सरीसृप बना,
 ऊँची लहरों से टकराना मुश्किल नहीं  ,
मैं किनारे खङा तनकर,बन वट-तना ।।
पुष्पेन्द्र "पंकज"

©Pushpendra Pankaj

सामन्जस्य

180 View

#कविता  ये ऊँचे ख्वाब बुनना,या कमजोर से बहाने  ,
मिलती जटिलताएं या ढहती मुश्किल चट्टानें।
आसान मिलती जीत,या मौके पर चूक जाने ।
खुशी मिलती भी हैं,नहीं भी मिलती ,
भाग्य में किसके है क्या ?सब भगवान जाने ।
पुष्पेन्द्र"पंकज "

©Pushpendra Pankaj

ये ऊँचे ख्वाब बुनना,या कमजोर से बहाने , मिलती जटिलताएं या ढहती मुश्किल चट्टानें। आसान मिलती जीत,या मौके पर चूक जाने । खुशी मिलती भी हैं,नहीं भी मिलती , भाग्य में किसके है क्या ?सब भगवान जाने । पुष्पेन्द्र"पंकज " ©Pushpendra Pankaj

216 View

Trending Topic