tannu

tannu

मेरी खुशियाँ मुट्ठी मे बंद रेत सी हैं जितना समेटती हूँ बिखेरती जाती हैं 💔💔

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#सिर्फ_तुम #प्यार #अजनबी #वफा #यार  हँसी आती है उन लोगो की वफा की कहानी सुन के
जिनके रोज यार भी बदलते हैं और प्यार भी 💔

अल्फाज़ मेरे ✍️

©tannu

White तू सब का हो कर बस मेरा ना था मैं किसी की ना हो कर बस तेरी थी #अल्फाज़_मेरे ✍️ ©tannu

#अल्फाज़_मेरे #love_qoutes  White तू सब का हो कर बस मेरा ना था
मैं किसी की ना हो कर बस तेरी थी
#अल्फाज़_मेरे ✍️

©tannu
#एहसास #यादे #बात #SAD  तुम ना सही तुम्हारा एहसास तो है
कौन कहता है हो गए मुझ से दूर
तुम्हारी यादे मेरे पास तो है 
सोच कर कभी रोती तो कभी 
हँस लेती हूँ 
कौन कहता है सूख गयी आंखे 
ढूंढ के तुम्हें थक के भर आती है आंखे 
उन आंसुओ की बरसात तो है 
तुम ना सही तुम्हारा एहसास तो है 
कौन कहता है वक्त के साथ यादे धुंधली हो जाती है 
मेरी हर बात मे आज भी तेरी हर बात तो है 
कौन कहता है तेरे बिना जिंदा हूँ मैं 
मर गयी हूँ तुझ से बिछड़ के
बस चल रही अब साँस तो है 
तुम ना सही तुम्हारा एहसास तो है 🥺🥺
Love you ❤️🥺

©tannu

@Ashutosh Mishra Nîkîtã Guptā @Anshu writer R K Mishra " सूर्य " @Rajan Singh

396 View

#Papa

#Papa @Anshu writer @Ashutosh Mishra @Rajan Singh @Satyajeet Roy R K Mishra " सूर्य "

1,710 View

#Sad_Status  White पापा आप का एहसास आज भी होता है
मुस्कुराना तो एक मजबूरी है
दिल अंदर ही अंदर, चिल्ला चिल्ला कर रोता है
बोलती थी ना नही जी पाऊँगी आपके बाद
जिंदा तो हूँ पर ये भी दुनिया की नजरो मे एक धोका है
जब अकेली होती हूँ, खुद को बंद कमरे में कर लेती हूँ
चीखती हूँ, चिल्लाती हूँ, जोर जोर से रोती हूँ
होकर शांत फिर खुद को ही समझाती हूँ
एक शेर की बेटी होकर, क्या ऐसे भी कोई रोता है
फिर लग जाती घर के कामो मे, समय समय पर आखें भर आती है
खुद से करती हूँ सवाल
कंहा छुप गए पापा क्या ऐसे भी कोई खोता है
फिर आ जाती है काली रात
खत्म हो जाती कामो की बरसात
फिर से शुरू होती है आपसे मिलने की तड़प आ जाओ पापा कर लो एक मुलाकात
ढूँढती हूँ   छत पर, कमरे में, गलियारे में आपको, जब नही दिखते फिर दिल बच्चा बन के जोर जोर से रोता है 
आ जाओ एक बार पापा क्या ऐसे भी कोई खोता है 


Miss you papa 🥺🥺

©tannu

#Sad_Status @Anshu writer @Ashutosh Mishra @Rajan Singh ≋P≋u≋s≋h≋p≋ R K Mishra " सूर्य "

270 View

Trending Topic