कुन्दन  ( کندن )

कुन्दन ( کندن ) Lives in Patna, Bihar, India

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#लव   तुम विश्वास तो नहीं करोगी 
लेकिन 
हीरे सा ह्रदय हमारा 
तुम्हारे प्रेम के लिए गुंजन कर 
 रहा है....!!
प्रेयसी.... तेरे मिलन 
के लिए मन कल्पित हो कर 
क्रन्दन कर रहा है....!!
और 
उधर तुम्हारा मन 
अपने मीत से मिलने का 
निमंत्रण कर रहा है...!!

©कुन्दन " प्रीत " ( کندن )

तुम विश्वास तो नहीं करोगी लेकिन हीरे सा ह्रदय हमारा तुम्हारे प्रेम के लिए गुंजन कर रहा है....!! प्रेयसी.... तेरे मिलन के लिए मन कल्पित हो कर क्रन्दन कर रहा है....!! और उधर तुम्हारा मन अपने मीत से मिलने का निमंत्रण कर रहा है...!! ©कुन्दन " प्रीत " ( کندن )

81 View

#कुन्दन_प्रीत #शायरी #HumptyKavya  इन आँखों का इज़हार-ए-इश्क़ हम तो खूब समझते हैं  
आप पर कोई इल्ज़ाम ना लगे इसलिए खामोश रहते हैं 
 
हम मानते हैं कि आप हमसे बहुत-बहुत प्यार करती हैं
हम भी आप पे मरते हैं, इस बारे में आप क्या कहते हैं

©कुन्दन " प्रीत " ( کندن )
#कुन्दन_प्रीत #शायरी #Tuaurmain   तेरी रंगत भरी मेरी  चाहत का अब क्या होगा
ज़रा बताओ, हमारे स्नेह का सबब क्या होगा 

सुनो प्यार कर रही हो  या  फिर कोई एहसान 
ये  सिर्फ  तुम  तय करोगी की कब क्या होगा

इससे अच्छा रहेगा तुम हमसे दूर ही हो जाओ
क्योंकि मैं ही ख़ामोश हो जाऊँ तब क्या होगा

©कुन्दन " प्रीत " ( کندن )
#कुन्दन_प्रीत #BahuBali   जन्म-कुण्डली देख  के  योग  मिलाना पड़ता है !!
अब भी रिश्ते बनाने में संयोग बनाना पड़ता है !!

ऐसे ही कोई  जीवन-संगिनी  नहीं  बन  जाती  है
ग्रह, नक्षत्र भारी हो तो वियोग हटाना पड़ता है !!

©कुन्दन " प्रीत " ( کندن )
#कुन्दन_प्रीत #mohabbat   ज़िम्मेदारियाँ तो  बहुत है मुझ पर मगर मैं समझता कहाँ हूँ !!
चाहिए तो मुझे  भी  हद  में  रहना मगर मैं भी रहता कहाँ हूँ !!

पहले सोचता था कि ठोकर ही मुझको चलना सीखा देगी, पर
मन इतना ज़िद्दी ही कि ठोकर के बाद भी संभलता कहाँ हूँ !!

©कुन्दन " प्रीत " ( کندن )
#कुन्दन_प्रीत #Flower   ________💞____________________💞________

वक़्त से पहले कोई नहीं है अब  साथ आने वाला !!
शायद अब दोस्त नहीं मिलेगा साथ निभाने वाला !!

डूबने को तो हम तेरे आंखों में ही डूब जाते लेकिन
लगे है उसमें दरिया-ए-हुस्न है नए जमाने वाला !!
_________________________________________

©कुन्दन " प्रीत " ( کندن )

#Flower #कुन्दन_प्रीत @Anuradha Sharma @–Varsha Shukla शिल्पी शहडोली @Prachi Mishra S.Anand

132 View

Trending Topic