रतनेश पाठक_ Protest Writer

रतनेश पाठक_ Protest Writer Lives in Delhi, Delhi, India

मेरे अल्फ़ाज़ों को गौर से मत पढ़ पगली प्यार हो जाएगा 😉😊

http://www.youtube.com/c/RatneshPathak99

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#gandhijayanti #nojohindi #Gandhi  बापू तेरे उपवन को हमने तो बंज़र कर डाला
सींचा था खून पसीने से उसको तो पानी कर डाला 
सत्य अहिंसा पाठ पढ़ा के तुमने था जो ज्ञान दिया 
हिंसा के अनुयायी बन हमने बस अपमान किया 
जात धर्म के नाम पर तुमने अपना जो रुख रखा था 
उस रुख के विपरीत देश को जात धर्म मे बाँट दिया 
अरे हिन्दू मुस्लिम में भेद नही तुमने था ये पाठ पढ़ाया 
पर मुल्लों और पंडित में जन जन को हमने बाँट दिया 
हाँ बापू तेरे उपवन को हमने तो बंज़र कर डाला
सींचा था खून पसीने से उसको तो पानी कर डाला
जिस चाचा नेहरू को तूने जाने कितना सम्मान दिया 
वो नेहरू गली मोहल्ले में अब जन की गाली खाते हैं 
जिस लोकतंत्र का ख्वाब संजो के भारत का निर्माण किया
उस लोकतंत्र को देखो हमने भीड़तंत्र में बदल दिया
जिस संविधान की मूरत को संसद में था सबने पूजा 
उसी संविधान के भक्षक को संसद की गद्दी दे डाला 
अरे बापू तेरे उपवन को हमने तो बंज़र कर डाला
सींचा था खून पसीने से उसको तो पानी कर डाला
बापू मुझसे ये ना पूछो तेरी धरती कैसी है 
जैसा तूने सोचा था बिल्कुल नहीं ये वैसी है 
अब आतंकवादी मंत्री है और सैनिक देशद्रोही है
अब हत्यारों को फूल है मिलती और तिरंगा काया को 
मंत्री भी हैं गले लगाते और बुलाते रैली में
अब अस्मत की भी मोल नहीं हाँ धर्म मे तौले जाते हैं
हिन्दू या मुस्लिम पीड़ित है ये देख के पक्ष में आते हैं 
अब बापू तेरे हत्यारे भी देशभक्त कहलाते हैं 
और साथ दिया था जिसने तेरा देशद्रोही कहलाते हैं
हाँ बापू कुछ ऐसी सूरत तेरी धरती की अब है 
जिसको तूने सिंचा था वो बंजर बन अब बैठी है
अच्छा है तू नहीं है बापू पल पल छन छन मार जाता 
काया को तो छोड़ दो बापू रूह भी जलाया जाता 
तेरी लाठी तेरे सर मार के खुश हो लेते वो
और मूक बधिर ये पत्रकार फिर दोषी तुझको कह देते..
🤐🤐🤐🤐🤐🤐
👆 मेरी कलम कुछ कहती है👆
☺️ रतनेश पाठक ☺️

©रतनेश पाठक_ Protest Writer

वो पूछते हैं बेखबर कि क्यों हो तुम ख़फ़ा ख़फ़ा तुम्ही बताओ रहगुजर मैं कैसे कह दूँ राज़ ये क्या ज़ख़्म है मेरे ज़ेहन मे शूल सा ये क्या चुभे क्या आरज़ू है मेरे दिल की स्वप्न भी हैं क्या दबे क्यों ख्वाबों के सितारों को मैं खुद से ही छुपा रहा कैसे कहूँ कैसे कहूँ कैसे कहूँ ये राज़ मैं तुम्ही बताओ रहगुज़र मैं कैसे कह दूँ राज़ ये क्यों पन्नों पे लिखी स्याही खुद से ही मिटा रहा कहानियाँ लिखी थी जिसमे उनको क्यों जला रहा क्यूँ तस्वीरें जो थी गढ़ी वो तस्वीरें नहीं रहीं क्यूँ रंगों से मैं बेवजह यूँ ही कहीं हूँ भागता कैसे कहूँ कैसे कहूँ कैसे कहूँ ये राज़ मैं तुम्ही बताओ रहगुज़र मैं कैसे कह दूँ राज़ ये वो पूछते हैं बेखबर कि क्यों हो तुम ख़फ़ा ख़फ़ा!! 😍 रतनाक्षर- रतनेश पाठक 😍 ©रतनेश पाठक_ Protest Writer

#कविता  वो पूछते हैं बेखबर कि क्यों हो तुम ख़फ़ा ख़फ़ा
तुम्ही बताओ रहगुजर मैं कैसे कह दूँ राज़ ये
क्या ज़ख़्म है मेरे ज़ेहन मे शूल सा ये क्या चुभे
क्या आरज़ू है मेरे दिल की स्वप्न भी हैं क्या दबे
क्यों ख्वाबों के सितारों को मैं खुद से ही छुपा रहा
कैसे कहूँ कैसे कहूँ कैसे कहूँ ये राज़ मैं
तुम्ही बताओ रहगुज़र मैं कैसे कह दूँ राज़ ये 
क्यों पन्नों पे लिखी स्याही खुद से ही मिटा रहा
कहानियाँ लिखी थी जिसमे उनको क्यों जला रहा
क्यूँ तस्वीरें जो थी गढ़ी वो तस्वीरें नहीं रहीं
क्यूँ रंगों से मैं बेवजह यूँ ही कहीं हूँ भागता 
कैसे कहूँ कैसे कहूँ कैसे कहूँ ये राज़ मैं
तुम्ही बताओ रहगुज़र मैं कैसे कह दूँ राज़ ये
वो पूछते हैं बेखबर कि क्यों हो तुम ख़फ़ा ख़फ़ा!!
😍 रतनाक्षर- रतनेश पाठक 😍

©रतनेश पाठक_ Protest Writer

वो पूछते हैं बेखबर कि क्यों हो तुम ख़फ़ा ख़फ़ा तुम्ही बताओ रहगुजर मैं कैसे कह दूँ राज़ ये क्या ज़ख़्म है मेरे ज़ेहन मे शूल सा ये क्या चुभे क्या आरज़ू है मेरे दिल की स्वप्न भी हैं क्या दबे क्यों ख्वाबों के सितारों को मैं खुद से ही छुपा रहा कैसे कहूँ कैसे कहूँ कैसे कहूँ ये राज़ मैं तुम्ही बताओ रहगुज़र मैं कैसे कह दूँ राज़ ये क्यों पन्नों पे लिखी स्याही खुद से ही मिटा रहा कहानियाँ लिखी थी जिसमे उनको क्यों जला रहा क्यूँ तस्वीरें जो थी गढ़ी वो तस्वीरें नहीं रहीं क्यूँ रंगों से मैं बेवजह यूँ ही कहीं हूँ भागता कैसे कहूँ कैसे कहूँ कैसे कहूँ ये राज़ मैं तुम्ही बताओ रहगुज़र मैं कैसे कह दूँ राज़ ये वो पूछते हैं बेखबर कि क्यों हो तुम ख़फ़ा ख़फ़ा!! 😍 रतनाक्षर- रतनेश पाठक 😍 ©रतनेश पाठक_ Protest Writer

13 Love

#Nojotovoice #nojotohindi #hindinaama #Nojoto #poem  null #NojotoVoice

पहली बारिश #nojotohindi #poem #Nojoto #hindinaama

2,487 View

#लम्हें2018 #Throwback2018 #Nojoto2018

Ratnesh Pathak's Stories in 2018 #Throwback2018 Ratnesh Pathak की कहानियाँ 2018 में #लम्हें2018 #Nojoto2018

200 View

Trending Topic