वो पूछते हैं बेखबर कि क्यों हो तुम ख़फ़ा ख़फ़ा तुम | हिंदी कविता

"वो पूछते हैं बेखबर कि क्यों हो तुम ख़फ़ा ख़फ़ा तुम्ही बताओ रहगुजर मैं कैसे कह दूँ राज़ ये क्या ज़ख़्म है मेरे ज़ेहन मे शूल सा ये क्या चुभे क्या आरज़ू है मेरे दिल की स्वप्न भी हैं क्या दबे क्यों ख्वाबों के सितारों को मैं खुद से ही छुपा रहा कैसे कहूँ कैसे कहूँ कैसे कहूँ ये राज़ मैं तुम्ही बताओ रहगुज़र मैं कैसे कह दूँ राज़ ये क्यों पन्नों पे लिखी स्याही खुद से ही मिटा रहा कहानियाँ लिखी थी जिसमे उनको क्यों जला रहा क्यूँ तस्वीरें जो थी गढ़ी वो तस्वीरें नहीं रहीं क्यूँ रंगों से मैं बेवजह यूँ ही कहीं हूँ भागता कैसे कहूँ कैसे कहूँ कैसे कहूँ ये राज़ मैं तुम्ही बताओ रहगुज़र मैं कैसे कह दूँ राज़ ये वो पूछते हैं बेखबर कि क्यों हो तुम ख़फ़ा ख़फ़ा!! 😍 रतनाक्षर- रतनेश पाठक 😍 ©रतनेश पाठक_ Protest Writer"

 वो पूछते हैं बेखबर कि क्यों हो तुम ख़फ़ा ख़फ़ा
तुम्ही बताओ रहगुजर मैं कैसे कह दूँ राज़ ये
क्या ज़ख़्म है मेरे ज़ेहन मे शूल सा ये क्या चुभे
क्या आरज़ू है मेरे दिल की स्वप्न भी हैं क्या दबे
क्यों ख्वाबों के सितारों को मैं खुद से ही छुपा रहा
कैसे कहूँ कैसे कहूँ कैसे कहूँ ये राज़ मैं
तुम्ही बताओ रहगुज़र मैं कैसे कह दूँ राज़ ये 
क्यों पन्नों पे लिखी स्याही खुद से ही मिटा रहा
कहानियाँ लिखी थी जिसमे उनको क्यों जला रहा
क्यूँ तस्वीरें जो थी गढ़ी वो तस्वीरें नहीं रहीं
क्यूँ रंगों से मैं बेवजह यूँ ही कहीं हूँ भागता 
कैसे कहूँ कैसे कहूँ कैसे कहूँ ये राज़ मैं
तुम्ही बताओ रहगुज़र मैं कैसे कह दूँ राज़ ये
वो पूछते हैं बेखबर कि क्यों हो तुम ख़फ़ा ख़फ़ा!!
😍 रतनाक्षर- रतनेश पाठक 😍

©रतनेश पाठक_ Protest Writer

वो पूछते हैं बेखबर कि क्यों हो तुम ख़फ़ा ख़फ़ा तुम्ही बताओ रहगुजर मैं कैसे कह दूँ राज़ ये क्या ज़ख़्म है मेरे ज़ेहन मे शूल सा ये क्या चुभे क्या आरज़ू है मेरे दिल की स्वप्न भी हैं क्या दबे क्यों ख्वाबों के सितारों को मैं खुद से ही छुपा रहा कैसे कहूँ कैसे कहूँ कैसे कहूँ ये राज़ मैं तुम्ही बताओ रहगुज़र मैं कैसे कह दूँ राज़ ये क्यों पन्नों पे लिखी स्याही खुद से ही मिटा रहा कहानियाँ लिखी थी जिसमे उनको क्यों जला रहा क्यूँ तस्वीरें जो थी गढ़ी वो तस्वीरें नहीं रहीं क्यूँ रंगों से मैं बेवजह यूँ ही कहीं हूँ भागता कैसे कहूँ कैसे कहूँ कैसे कहूँ ये राज़ मैं तुम्ही बताओ रहगुज़र मैं कैसे कह दूँ राज़ ये वो पूछते हैं बेखबर कि क्यों हो तुम ख़फ़ा ख़फ़ा!! 😍 रतनाक्षर- रतनेश पाठक 😍 ©रतनेश पाठक_ Protest Writer

People who shared love close

More like this

Trending Topic