Gondwana Sherni 750

Gondwana Sherni 750

हमारे पूर्वजों ने खून से सींचा है इस जमीन को हम कैसे भुला दे वो मिट्टी में खून की नमी को 💕REAL OWNER OF INDIA 💕 जोहार पुरखा 🌾 जोहार आदिवासी /आदिवासियत जल जंगल जमीन

wwwfreedoom.com

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Unsplash मै खुद से कुछ कहना चाहती हु पर कह नहीं पा रही की मुझे कुछ नहीं चाहिए न परिवार न प्यार ना दोस्त ना सुकून क्यों कि मुझे और दर्द सहने की क्षमता नहीं है वो दर्द जो छोटे छोटे बाते सुनाने से वो दर्द जो मेरा मजाक बनाने से होती है वो दर्द जब खुद कुछ करना चाहो तब कुछ कर न पाओ सुकुन से ना किसी को याद कर सकू ना किसी को भूल सकू ना अच्छे से सो सकू हा मै यही चाहती हु की मैं जब आज सोउ तब कल मैं ना उठूं क्यों कि सहन करने की क्षमता मुझमें नहीं है हा मै नहीं चाहती इस दुनिया में रहना क्यों कि मैं खुद को संभालने में असमर्थ हूं उम्मीद दूसरों से कर नहीं सकती जो मन में है उसे मै किसी को बात नहीं सकती क्यों कि मुझे उम्मीद किसी से लगाना ही नहीं है इस लिए मैं अपने पुरखो के पास प्रकृति में विलीन चाहती हु मै दूर जाना चाहती हूं सब से preeti Uikye 18/12/24 ©Gondwana Sherni 750

#विचार #traveling  Unsplash मै खुद से कुछ कहना चाहती हु 
पर कह नहीं पा रही 
की मुझे कुछ नहीं चाहिए 
न परिवार न प्यार ना दोस्त 
ना सुकून 
क्यों कि मुझे और दर्द सहने की क्षमता नहीं है 
वो दर्द जो छोटे छोटे बाते सुनाने से  
वो दर्द जो मेरा मजाक बनाने से होती है 
वो दर्द जब खुद कुछ करना चाहो तब कुछ कर न पाओ 
सुकुन से ना किसी को याद कर सकू 
ना किसी को भूल सकू 
ना अच्छे से सो सकू 
हा मै यही चाहती हु की मैं जब आज सोउ तब कल मैं ना उठूं 
क्यों कि सहन करने की क्षमता मुझमें नहीं है 
हा मै नहीं चाहती इस दुनिया में रहना 
क्यों कि मैं खुद को संभालने में असमर्थ हूं 
उम्मीद दूसरों से कर नहीं सकती 
जो मन में है उसे मै किसी को बात नहीं सकती 
क्यों कि मुझे उम्मीद किसी से लगाना ही नहीं है 
इस लिए मैं अपने पुरखो के पास प्रकृति में विलीन चाहती हु
मै दूर जाना चाहती हूं सब से

preeti Uikye 
18/12/24

©Gondwana Sherni 750

#traveling अंत

13 Love

कतका मजबूर हाव मैं हर ये किस्मत के आघु मा ना तोला पाए के औकात हे ना तोला खोए के ताकत हे मोर में Preeti uikye 750 20/02/23 ©Gondwana sherni

 कतका मजबूर हाव मैं हर
ये किस्मत के आघु मा
ना तोला पाए के औकात हे
ना तोला खोए के ताकत हे मोर में


Preeti uikye 750
20/02/23

©Gondwana sherni

दूर तो होना ही है

13 Love

 "मुश्किलों की पेशकश करती है ll
 जिंदगी तो सामने सच रखती है ll

 सुदूर से देखकर मजे लेती है, 
 उम्मीद जैसे दर्शक लगती है ll

 झूठ पर आंख मूंदकर यकीं है, 
 दुनिया सच पर शक करती है ll

 पल पल परिवर्तित परिवेश में, 
 जिंदगी जस की तस लगती है ll

 बेचैनियों का भार हल्का करने, 
 जिंदगी सच को रख सकती है ll"

Preeti uikye 750
18/02/23

©Gondwana sherni

sach

234 View

 तेरा मेरा रिश्ता बस यही तक था
जहां तक दूसरे के लिए
अपना और अपने के पराए का 
जगह हो

preeti uikye 750
18/02/23

©Gondwana sherni

sad.....

92 View

 Sad quotes in hindi किसी का इंतजार करने से पहले 
ये जान के इंतजार करे की 
वो आपसे प्यार कितना करता है
तुमारा कद्र, सम्मान, कितना करता है
जहां ये सब नही मिलता वहा 
किसी का इंतजार नही करना चाहिए
उससे बेहतर मिलेगा आपको 


preeti uikye 750

©Gondwana sherni

इन्सान का कद्र

134 View

 यू अकेला छोड़ गए मुझे किसी और 
के लिए,
ये भी न समझे मेरी खुशी तुझसे हैं
किसी दूसरे में नही
फिर भी खुद से अलग होने दिया मुझे 
नही पता आपको
आपका साथ छोड़ के जाने के बाद
टूट सी गई हु


13/02/23
preeti uikye750

©Gondwana sherni

क्यों छोड़ गया मुझे

175 View

Trending Topic