Sheena Pradhan

Sheena Pradhan

ना आगे का पता है ना ही पीछे का सोचा करे संसार मे सब अच्छा है जनाब,अपने सोच को बड़ा करें।।

  • Latest
  • Popular
  • Video
#Quotes #Shajar #Hindi #SAD  पता है मुझें
उम्र थमेगा नहीं मेरा

हजारों उलझने है, कंधे पर जिम्मेदारियां है
उम्मीद लिए मेरा पुरा परिवार बैठा है

साँस भी लूँ तो लगता है
 उधार है, चुकाना पड़ेगा

पर क्या करू साहब लड़का हूँ
पैदा ही इसलिए हुआ हूँ

रो मे सकता नहीं
दर्द दिखा सकता नहीं

उदास रह नहीं सकता
क्योंकि हर एक के सवालों का जवाब दे नहीं सकता

मुझे लगता है मैं "मैं" हूँ ही नहीं
बस एक जरिया हूँ की सबकी जरूरत पुरी कर सकूँ!!

©Sheena Pradhan

#Shajar #Nojoto #SAD #Life #Hindi #Quotes

132 View

#brockenheart #nojatoquotes #AakhriAlvida #nojato #sayri
 हमेशा से मुझे बताया गया  बुरा इन्सान नहीं वक़्त होता है।
 स्थिरता और ,थोड़ा सा धर्य फिर सारा नज़ारा बदल जाता हैं 

मैं अक्सर सोचती थी इंसान इतना तो कमजोर नहीं जो हार जाए
सायद औरों की सुनते सुनते और सबको समझते समझते थक जाता हैं 

खामोशी को करके अपने करीब शोर से दूर खुद में ढल जाता है
और इसिलिए  इंसान वक़्त के हाथों मजबूर वक़्त से पहले बदल जाता है।।

©Sheena Pradhan

हमेशा से मुझे बताया गया बुरा इन्सान नहीं वक़्त होता है। स्थिरता और ,थोड़ा सा धर्य फिर सारा नज़ारा बदल जाता हैं मैं अक्सर सोचती थी इंसान इतना तो कमजोर नहीं जो हार जाए सायद औरों की सुनते सुनते और सबको समझते समझते थक जाता हैं खामोशी को करके अपने करीब शोर से दूर खुद में ढल जाता है और इसिलिए इंसान वक़्त के हाथों मजबूर वक़्त से पहले बदल जाता है।। ©Sheena Pradhan

114 View

#CheerfulMusic #Quotes

#CheerfulMusic

132 View

#Quotes  देखो !तुम यूं ही मुस्कुराते रहना
दिल से खिल खिलखिलते रहना

तोड़ जमाने की सारी बन्दिशों को
हर लम्हों को जी भर जीते रहना  ।।

©Sheena Pradhan

देखो !तुम यूं ही मुस्कुराते रहना दिल से खिल खिलखिलते रहना तोड़ जमाने की सारी बन्दिशों को हर लम्हों को जी भर जीते रहना ।। ©Sheena Pradhan

151 View

#CheerfulMusic #Quotes

#CheerfulMusic

174 View

Trending Topic