पता है मुझें
उम्र थमेगा नहीं मेरा
हजारों उलझने है, कंधे पर जिम्मेदारियां है
उम्मीद लिए मेरा पुरा परिवार बैठा है
साँस भी लूँ तो लगता है
उधार है, चुकाना पड़ेगा
पर क्या करू साहब लड़का हूँ
पैदा ही इसलिए हुआ हूँ
रो मे सकता नहीं
दर्द दिखा सकता नहीं
उदास रह नहीं सकता
क्योंकि हर एक के सवालों का जवाब दे नहीं सकता
मुझे लगता है मैं "मैं" हूँ ही नहीं
बस एक जरिया हूँ की सबकी जरूरत पुरी कर सकूँ!!
©Sheena Pradhan
#Shajar #Nojoto #SAD #Life #Hindi #Quotes