Niharika singh chauhan (अद्विका)

Niharika singh chauhan (अद्विका) Lives in Bhopal, Madhya Pradesh, India

मैनें कलम से हर जज़्बात उकेर कर सजाया, हर अनुभव का रंग कौरे पन्नै पर नज़र आया...

https://www.youtube.com/channel/UCYmGtrFMOrRVC2wdfmPBPpg

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#meridiarymereehsaas #nojotoenglish #nojotohindi #poetess #Hindi #Poet  यूँ तो आज भी बेखौफ़ 
अपनी राह पर चलते है हम... 
प्यार है इस सुन्दर संसार से, 
तो अब भी भरोसा जल्दी करते है हम। 
ख़ुद से प्यार पर ज़्यादा हैं अब, 
 किसी और से एतबार नही करते हम। 
साथ चलना भी अगर कोई चाहें न
तो ख़ुद के साये से भी डरते हैं हम

©Niharika singh chauhan (अद्विका)

साये से भी डरते है हम #Hindi #Poet #poetess #meridiarymereehsaas #nojotoenglish #nojotohindi

340 View

#meridiarymereehsaas #विचार #MyThoughts #Emotions #think

बिछड़ने वाला दुबारा तुम्हारा नही हो सकता 😊 #think #MyThoughts #meridiarymereehsaas #Emotions #life

211 View

लॉकडाउन #प्रेम अगर आसमाँ तक मेरे हाथ जाते तो कदमों मे तेरे सितारे बिछाते तू जो कह दे तो चाँद तारे तोड़ लाऊँगा मै कभी -कभी तो लगता है कि इन शायरों और कवियों ने कितना जटिल बना दिया है.....प्रेम को😞 जबकि ये है... कितना सरल जैसे कि... जब तक तुम ब्रश कर रही हो, मै चाय बना लेता हूँ....साथ बैठकर पियेंगे🥰 तुम नाश्ता बनाओ तब तक मै पोछा लगा देता हूँ, या फिर जब तक मै बच्चों को पढा रहा हूँ , तुम छत पर टहल लो और मोबाईल भी लेती जाओ ... बात के साथ -साथ अपने घर वालों से मेरी चुगली भी कर लेना😂 खामखा !! इतने सरल प्रेम को इतना दूरूह बना रखा था सबने 🤓 पर उमीद है कि हर पति पत्नी के लिए लॉकडाउन में प्रेम का सही मतलब समझना....पाजिटिव साईड रहा होगा😊😊 निहारिका सिंह "अद्विका"

#प्रेम #Seriousness #lockdown #moments  लॉकडाउन #प्रेम

अगर आसमाँ तक मेरे हाथ जाते तो कदमों मे तेरे सितारे बिछाते
तू जो कह दे तो चाँद तारे तोड़ लाऊँगा मै
कभी -कभी तो लगता है कि इन शायरों और कवियों ने कितना जटिल बना दिया है.....प्रेम को😞
जबकि ये है...
कितना सरल
जैसे कि...
जब तक तुम ब्रश कर रही हो,
मै चाय बना लेता हूँ....साथ बैठकर पियेंगे🥰

तुम नाश्ता बनाओ तब तक मै पोछा लगा देता हूँ, 
या फिर जब तक मै बच्चों को पढा रहा हूँ ,
तुम छत पर टहल लो और मोबाईल भी लेती जाओ ...
बात के साथ -साथ अपने घर वालों से मेरी चुगली भी कर लेना😂
खामखा !! इतने सरल प्रेम को इतना दूरूह बना रखा था 
सबने 🤓
पर उमीद है कि हर पति पत्नी के लिए
लॉकडाउन में प्रेम का सही मतलब  समझना....पाजिटिव साईड रहा होगा😊😊
निहारिका सिंह "अद्विका"

लॉकडाउन #प्रेम अगर आसमाँ तक मेरे हाथ जाते तो कदमों मे तेरे सितारे बिछाते तू जो कह दे तो चाँद तारे तोड़ लाऊँगा मै कभी -कभी तो लगता है कि इन शायरों और कवियों ने कितना जटिल बना दिया है.....प्रेम को😞 जबकि ये है... कितना सरल जैसे कि... जब तक तुम ब्रश कर रही हो,

27 Love

#कविता #nojotonews #quarantine #lockdown  #lockdown
#lesson

ये जीवन भी है जैसे होली जज्बातों की बनी रंगोली । सुख औ दुःख रंग हैं यारों मिलतें हैं वो जैसे हमजोली खुशी की है पिचकारी भी तो कभी है गमों की रोली। सूबह इमरती ,शाम गुलाल रातें हुड़दंग सपनों की टोली। तरह-तरह के रंग रिश्तों मे कुछ सगे हैं कुछ मुहँबोली। क्यूँ न हर दिन ही पर्व मनाएँ मिलकर करें हँसी ठिठोली। निहारिका सिंह

 ये जीवन भी है जैसे होली 
जज्बातों की बनी रंगोली ।
सुख औ दुःख रंग हैं यारों 
मिलतें हैं वो जैसे हमजोली 
खुशी की है पिचकारी भी 
तो कभी है गमों की रोली।
सूबह इमरती ,शाम गुलाल 
रातें हुड़दंग सपनों की टोली।
तरह-तरह के रंग रिश्तों मे 
कुछ सगे हैं कुछ मुहँबोली।
क्यूँ न हर दिन ही पर्व मनाएँ 
मिलकर करें हँसी ठिठोली। 

निहारिका सिंह

Happy Holi ❤

29 Love

आपके स्नेह भरे संवल का मिलता रहा जो सहारा कि बचपना आज भी बिछडा कहां हमारा। सफर यूं ही चलता रहे हज़ारो मुस्कुराहटों के साथ, आपके प्यार एवं आशीर्वाद से सिखा ज़िन्दगी का हर पाठ मेरे ईश्वर रूपी माँ पापा आपका सदा ही रहे सर पर हाथ। ❤

#कहानी #Quotes  आपके स्नेह भरे संवल का मिलता रहा जो सहारा
कि बचपना आज भी बिछडा कहां हमारा। 
सफर यूं ही चलता रहे हज़ारो मुस्कुराहटों के साथ, 
आपके प्यार एवं आशीर्वाद से सिखा ज़िन्दगी का हर पाठ 
मेरे ईश्वर रूपी माँ पापा आपका सदा ही रहे सर पर हाथ। ❤
Trending Topic