लॉकडाउन #प्रेम

अगर आसमाँ तक मेरे हाथ जाते तो कदमो
  • Latest
  • Popular
  • Video

लॉकडाउन #प्रेम अगर आसमाँ तक मेरे हाथ जाते तो कदमों मे तेरे सितारे बिछाते तू जो कह दे तो चाँद तारे तोड़ लाऊँगा मै कभी -कभी तो लगता है कि इन शायरों और कवियों ने कितना जटिल बना दिया है.....प्रेम को😞 जबकि ये है... कितना सरल जैसे कि... जब तक तुम ब्रश कर रही हो, मै चाय बना लेता हूँ....साथ बैठकर पियेंगे🥰 तुम नाश्ता बनाओ तब तक मै पोछा लगा देता हूँ, या फिर जब तक मै बच्चों को पढा रहा हूँ , तुम छत पर टहल लो और मोबाईल भी लेती जाओ ... बात के साथ -साथ अपने घर वालों से मेरी चुगली भी कर लेना😂 खामखा !! इतने सरल प्रेम को इतना दूरूह बना रखा था सबने 🤓 पर उमीद है कि हर पति पत्नी के लिए लॉकडाउन में प्रेम का सही मतलब समझना....पाजिटिव साईड रहा होगा😊😊 निहारिका सिंह "अद्विका"

#प्रेम #Seriousness #lockdown #moments  लॉकडाउन #प्रेम

अगर आसमाँ तक मेरे हाथ जाते तो कदमों मे तेरे सितारे बिछाते
तू जो कह दे तो चाँद तारे तोड़ लाऊँगा मै
कभी -कभी तो लगता है कि इन शायरों और कवियों ने कितना जटिल बना दिया है.....प्रेम को😞
जबकि ये है...
कितना सरल
जैसे कि...
जब तक तुम ब्रश कर रही हो,
मै चाय बना लेता हूँ....साथ बैठकर पियेंगे🥰

तुम नाश्ता बनाओ तब तक मै पोछा लगा देता हूँ, 
या फिर जब तक मै बच्चों को पढा रहा हूँ ,
तुम छत पर टहल लो और मोबाईल भी लेती जाओ ...
बात के साथ -साथ अपने घर वालों से मेरी चुगली भी कर लेना😂
खामखा !! इतने सरल प्रेम को इतना दूरूह बना रखा था 
सबने 🤓
पर उमीद है कि हर पति पत्नी के लिए
लॉकडाउन में प्रेम का सही मतलब  समझना....पाजिटिव साईड रहा होगा😊😊
निहारिका सिंह "अद्विका"

लॉकडाउन #प्रेम अगर आसमाँ तक मेरे हाथ जाते तो कदमों मे तेरे सितारे बिछाते तू जो कह दे तो चाँद तारे तोड़ लाऊँगा मै कभी -कभी तो लगता है कि इन शायरों और कवियों ने कितना जटिल बना दिया है.....प्रेम को😞 जबकि ये है... कितना सरल जैसे कि... जब तक तुम ब्रश कर रही हो,

27 Love

Trending Topic