vijay raaz saah (7366910557)

vijay raaz saah (7366910557) Lives in Gumia, Jharkhand, India

प्यार मे दिल पे मार दे गोले और ले ले मेरी जान,, 7366910557

https://youtube.com/channel/UCCpbpkOv86cQ-e9ov-qJ3mQ

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#शायरी #LongRoad  जब तुम आओ हल्की सी मुस्कान ले आओ।
मेरे चेहरे से ये गम ले जाओ। (× २)
में जिस कदर तड़प रहा हु।
ये थोड़ा सा अहसास कार जाओ।
बस थोड़ी सी मेरे दिल में खुशहाली भर जाओ

©vijay raaz saah (7366910557)

#LongRoad

360 View

#शायरी  क्या होती है मोहब्बत,(२)
 बता दू क्या , 
हर जज्बात अपने सीने में दबा दू क्या,
 तुम कहती हो प्यार अधूरा है हमारा,(२)
इक बार दुनिया से कह कर जता दू क्या ,

©vijay raaz saah (7366910557)

नंदनी

387 View

#शायरी  ये इश्क़ विश्क की बातैं है 
हमें कहा समझ आते है (२ ) 
मोहब्बत के अंजाम से हर शक्स दगा दे जाते है 
कहते तो है सब अपना मगर वक्त रहते  ये दुनिया मे सब बदल जाते है

©vijay raaz saah (7366910557)

ये इश्क़ विश्क की बातैं है हमें कहा समझ आते है (२ ) मोहब्बत के अंजाम से हर शक्स दगा दे जाते है कहते तो है सब अपना मगर वक्त रहते ये दुनिया मे सब बदल जाते है ©vijay raaz saah (7366910557)

111 View

खुद को यू अकेला तन्हा छोड गई. प्यार को अपने बेसहारा छोड गयी, जिसे मानती थी हद से ज्यादा, वो प्यार अधूरा ही छोड़ गयी. ©vijay raaz saah (7366910557)

#शायरी #lonely  खुद को यू अकेला तन्हा छोड गई. 
प्यार को अपने बेसहारा छोड गयी, 
जिसे मानती थी हद से ज्यादा, 
वो प्यार अधूरा ही छोड़ गयी.

©vijay raaz saah (7366910557)

#lonely

7 Love

ये पल तू इक पल ठेहर जा। तुझे पाना है।(२) मेरे उमीदों मे सज जा। करूँगा तेरी इबादत हर जनम। (२) ये पल। तु इतना सा एहसान कर जा। ©vijay raaz saah (7366910557)

#शायरी #Invisible  ये पल तू इक पल ठेहर जा। 
तुझे पाना है।(२) 
मेरे उमीदों मे सज जा। 
करूँगा तेरी इबादत हर जनम। (२) 
ये पल। 
तु इतना सा एहसान कर जा।

©vijay raaz saah (7366910557)

ye pal #Invisible

9 Love

ये छोटी – छोटी बातें ये छोटी छोटी बातें ही तो याद आते है। दूर होकर भी पास होने का अहसास दिलाते है। ये छोटी छोटी बातें ही तो याद आते है। ना जाने बचपन के वो दिन सोचते ही आंख भर जाते है। अब हर पल उनकी याद दिलाते है।। जिससे सख्ती पेश आते थे अब उनके लिए इन्ही आंखो में प्यार नजर आते है ये छोटी छोटी बातें ही तो याद आते है। सोचता हु की भूल जाऊ उन यादों को। फिर से वो किस्सा दोहरा जाते है। ये छोटी छोटी बातें ही तो याद आते है। ©vijay raaz saah (7366910557)

#कविता #together  ये छोटी – छोटी बातें


ये छोटी छोटी बातें ही तो याद आते है।
दूर होकर भी पास होने का अहसास दिलाते है।
ये छोटी छोटी बातें ही तो याद आते है।
ना जाने बचपन के वो दिन सोचते ही आंख भर जाते है।
अब हर पल उनकी याद दिलाते है।।
जिससे सख्ती पेश आते थे
अब उनके लिए इन्ही आंखो में प्यार नजर आते है
ये छोटी छोटी बातें ही तो याद आते है।
सोचता हु की भूल जाऊ उन यादों को।
फिर से वो किस्सा दोहरा जाते है।
ये छोटी छोटी बातें ही तो याद आते है।

©vijay raaz saah (7366910557)

#together

8 Love

Trending Topic