J.S.T.quote

J.S.T.quote

my words mah relate your life come for refreshment

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

Mehfil - Shayari Show

Mehfil - Shayari Show

Tuesday, 10 September | 07:30 pm

0 Bookings

Expired
#मोटिवेशनल #raksha_bandhan_2024  White रक्षाबंधन है विश्वास का धागा,  पर जो न निभाए वो रिश्तों का साया।  
बहन की रक्षा का दायित्व जो छोड़े,  आँसू उसकी आँखों से जो न पोछे।  

वो बंधन क्या, जो दिल को जोड़ न सके,
 वो प्रेम क्या, जो दर्द को तोड़ न सके।  
भाई वो किस काम का, जो केवल अपने लिए जिए,  
स्वार्थ में डूबे, बहन की परवाह से दूर बहे।  

जब बहन चुपचाप आँसू बहाए,और भाई उसका दर्द न समझ पाए।  
वो रिश्ते की डोर कब तक टिक पाएगी, जब दिलों में दूरी बन जाएगी।

रक्षाबंधन का असली अर्थ यही, 
जहाँ भाई का दिल बहन के लिए धड़कता रहे सही।  
हर खुशी बहन की हो उसकी चाह,
सच्चे रिश्ते में हो समर्पण और अथाह।  

जब बहन की हँसी उसकी सुकून बने, 
उसकी तकलीफ पर भाई का दिल तड़प उठे।  
तभी तो ये पर्व सच्चा कहलाएगा,
जब रिश्ते का प्यार आंसुओं को थाम जाएगा।

©J.S.T.quote

#raksha_bandhan_2024 मोटिवेशनल कोट्स हिंदी

126 View

#मोटिवेशनल #Stoprape  काश ऐसा हो पाता, 
हर रिश्ता सुरक्षित रहता,  
पर अफसोस आज के दौर में,
  सिर्फ उन्हीं की बातें सुनी जाती हैं,  
जिनके हाथों में पैसा होता है।

तकलीफ और इल्ज़ाम जाते हैं, 
 उनके ही सिर पर,  
जो होते हैं कमज़ोर और लाचार,  
नहीं जिनके पास कोई सहारा होता है।  

भगवान करे,  किसी बेटी को न मिले वो बदकिस्मती,  
कि उसे अपने रिश्तेदारों पर उंगली उठानी पड़े,  
या फिर अपनों पर सवाल उठाना पड़े।  

भगवान हर बेटी को दे, एक सुरक्षित, सुखी घर का वरदान,  
जहां हो शांति, हो स्नेह, और न हो कभी कोई अभिमान।

जिस्म और रूह दोनों सुरक्षित रहें, 
भगवान उसी घर में लक्ष्मी का वरदान दें,  
जहां बहू-बेटी को मिले सम्मान, 
और हर दिन खुशियों से सजे प्रांगण।  

जो डालें बुरी नज़र बहू-बेटी पर, भगवान करे उनका सर्वनाश हो दर,  
गंगा भी न धो सके उनका पाप, चाहे जितना बनें वो राम भक्त खास।

भगवान करे ऐसा बुरा हाल हो उनका, जो करें नारी का अपमान कभी,  

हर घर में हो शांति का राज,  और हर बेटी का जीवन हो सुखी।  
ओम शांति, ओम शांति का नारा,  हर नारी को मिले बस सम्मान सारा।

©J.S.T.quote

#Stoprape

126 View

#भक्ति #shivaradhak #shivtandav #SAD  हे अधर्मी! अधर्म तुम्हारा, जग से न तुम्हें मिलेगा किनारा।  
कितना भी गंगा में स्नान कर लो,पाप से मुक्ति ना मिले तुझे, यह श्राप है मेरा।

मैं चंचल एक आत्मा थी, जिसे जीने की चाह थी,  
मारकर मेरे रूह को, तुमने मुझे एक जिंदा लाश बनाया।

बच न सकोगे मेरे प्रकोप से, शिव आराधक हूँ मैं,  
आज न्याय की आस में तांडव करती हूँ।

लोभ-मोह की यह छल-छाया, धर्म का केवल स्वांग तुमने रचाया।  
जिन्हें आश्रय देने का वचन दिया, उनके यौवन को छूकर तुमने,  
अपनी मृत्यु का निमंत्रण दिया।

नाश होगा पापी तेरा,काल भैरव की दृष्टि में न कोई संशय, न भ्रम।  
चाहे गंगा में कितनी भी बार डूबो, शिव का दास बनने का स्वांग रचो,  
पर अधर्म की राह पर हो तुम अभागी।

जिस्म और रूह के साथ ही नहीं,  
कलंकित कर तुमने रिश्तों का भी मज़ाक बनाया।

शिव मेरे पिता, मेरे त्राता, उनके न्याय का समय है आता।  
धर्म का पालन, सत्य की धारा, तुम्हें मिलेगा बस अधर्म का किनारा।

तुमने तोड़ा वह विश्वास, जो था एक बेटी का अपने त्रिपुरारी से।  
अब तुम्हारे पापों का लेखा, काल भैरव की दृष्टि से न छुपेगा।

याद रखो, यह सत्य सनातन, हर पाप की होती पहचान।  
शिव की कृपा से भी विमुख हो गए तुम,  
अब तुम्हारा नाश तय है, तांडव करता यह प्रचंड न्याय का हाथ।

©J.S.T.quote

#SAD feelings #shivtandav #shivaradhak

153 View

#कॉमेडी #nojotohindijokes #funnynojotovideo #comedyandgyan #nojotojokes

#Comedy #Funny #nojotojokes #funnynojotovideo #comedyandgyan #Fun #nojotohindijokes #nojoto #funny_video #foryou 'कॉमेडी वीडियो' हिंदी कॉमेडी हिंदी कॉमेडी Entrance examination शायरी चुटकुले

180 View

J.S.T.quote's Live Show

J.S.T.quote's Live Show

Wednesday, 10 July | 02:06 pm

0 Bookings

Expired
Trending Topic