काश ऐसा हो पाता, हर रिश्ता सुरक्षित रहता, पर अफ | हिंदी मोटिवेशनल Vide

"काश ऐसा हो पाता, हर रिश्ता सुरक्षित रहता, पर अफसोस आज के दौर में, सिर्फ उन्हीं की बातें सुनी जाती हैं, जिनके हाथों में पैसा होता है। तकलीफ और इल्ज़ाम जाते हैं, उनके ही सिर पर, जो होते हैं कमज़ोर और लाचार, नहीं जिनके पास कोई सहारा होता है। भगवान करे, किसी बेटी को न मिले वो बदकिस्मती, कि उसे अपने रिश्तेदारों पर उंगली उठानी पड़े, या फिर अपनों पर सवाल उठाना पड़े। भगवान हर बेटी को दे, एक सुरक्षित, सुखी घर का वरदान, जहां हो शांति, हो स्नेह, और न हो कभी कोई अभिमान। जिस्म और रूह दोनों सुरक्षित रहें, भगवान उसी घर में लक्ष्मी का वरदान दें, जहां बहू-बेटी को मिले सम्मान, और हर दिन खुशियों से सजे प्रांगण। जो डालें बुरी नज़र बहू-बेटी पर, भगवान करे उनका सर्वनाश हो दर, गंगा भी न धो सके उनका पाप, चाहे जितना बनें वो राम भक्त खास। भगवान करे ऐसा बुरा हाल हो उनका, जो करें नारी का अपमान कभी, हर घर में हो शांति का राज, और हर बेटी का जीवन हो सुखी। ओम शांति, ओम शांति का नारा, हर नारी को मिले बस सम्मान सारा। ©J.S.T.quote "

काश ऐसा हो पाता, हर रिश्ता सुरक्षित रहता, पर अफसोस आज के दौर में, सिर्फ उन्हीं की बातें सुनी जाती हैं, जिनके हाथों में पैसा होता है। तकलीफ और इल्ज़ाम जाते हैं, उनके ही सिर पर, जो होते हैं कमज़ोर और लाचार, नहीं जिनके पास कोई सहारा होता है। भगवान करे, किसी बेटी को न मिले वो बदकिस्मती, कि उसे अपने रिश्तेदारों पर उंगली उठानी पड़े, या फिर अपनों पर सवाल उठाना पड़े। भगवान हर बेटी को दे, एक सुरक्षित, सुखी घर का वरदान, जहां हो शांति, हो स्नेह, और न हो कभी कोई अभिमान। जिस्म और रूह दोनों सुरक्षित रहें, भगवान उसी घर में लक्ष्मी का वरदान दें, जहां बहू-बेटी को मिले सम्मान, और हर दिन खुशियों से सजे प्रांगण। जो डालें बुरी नज़र बहू-बेटी पर, भगवान करे उनका सर्वनाश हो दर, गंगा भी न धो सके उनका पाप, चाहे जितना बनें वो राम भक्त खास। भगवान करे ऐसा बुरा हाल हो उनका, जो करें नारी का अपमान कभी, हर घर में हो शांति का राज, और हर बेटी का जीवन हो सुखी। ओम शांति, ओम शांति का नारा, हर नारी को मिले बस सम्मान सारा। ©J.S.T.quote

#Stoprape

People who shared love close

More like this

Trending Topic