Jagdish Hurkat

Jagdish Hurkat

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#मोटिवेशनल #sad_quotes  White हम सीना फुलाकर विकास की राह पर दौड तो रहे है किन्तु  पर्यावरण  धायल हो रहा है। उसे नुकसान  पहुंचाने  मे हम सब शामिल है
चाहे वह पालिधिन हो जिसमे हम बाजार से सामान लेते है हमारी गाडियो का धुआ हो या तेज म्युजिक की आवाज़  हो।
आज हमारी  हवा  शुद्ध  नही रही,पानी पवित्र  नही रहा, हमारी  धरती प्र्दुषित हो रही है और हम महामारियो से ग्रस्त  हो रहे है ।
क्या हम अभी भी मुगालते मे है यदि हम नही चेते,तो विनाश की और बढ रही पृथ्वी  को बचाना मुश्किल  होगा?
जगदीश हुरकट तराना जिला उज्जैन

©Jagdish Hurkat

#sad_quotes

180 View

#कोट्स #hindi_diwas  White वक्त  है जनाब,फिसल जायेगा
हम सही वक्त  का इंतजार करते रहते है,और यह इंतजार बाद मै मन को बहुत कौसता है,जब एहसास  होता है कि वो वक्त सही था किन्तु  हमने उसे पहचानने  मे भूल कर दी और मन कै बहकावे मे उसे छोड दिया हमे जरा वर्तमान  परिवेश  को ध्यान मे रखकर सोचना था हम भविष्य  को ध्यान मे रखकर  ख्यालो को बुनते रहे,
खैर अब भी समय है इसे तो मत जाने दो कही फिर न फिसल जाये सही वक़्त  के इंतजाल मे
जगदीश हुरकट तराना जिला उज्जैन

©Jagdish Hurkat

#hindi_diwas

171 View

#Happychocolateday #विचार  अपने विचारो पर नजर रखिये, ये शब्द  बन  जाते है। अपने शब्दों  पर नजर रखिये , ये कार्य  बन जाते है। अपने कार्यों  पर नजर रखिये, ये आदत बन जाते है । अपनी आदतो पर नजर रखिये  , ये चरित्र बन जाती है। अपने चरित्र  पर नजर रखिये, क्योकि वही आपकी नीयति  बन जाता है।

©Jagdish Hurkat
#विचार #jaishriram  Jai Shri Ram अगर मेरे मेरे पास एक रूपया है और आपके पास भी एक रूपया है और हम एक दूसरे से बदल ले तो दोनो के पास एक एक रूपया ही रहेगा किन्तु  अगर मेरे पास एक अच्छा  विचार  और आपके पास भी एक अच्छा  विचार हैऔर दोनो आपस मे बदल ले तो दोनो के पास दो दो अच्छे  विचार होगे है ना।

©Jagdish Hurkat

#jaishriram

72 View

#विचार  कर्म  बढिया होने चाहिए  क्योकि  वक्त  किसी का नही होता,
जरा सी बात से मतलब बदल जाते सै,ऊगली उटे तो बे इज्जती,
और अंगूठा उठे तो तारिफ,
अंगूठे से ऊगली मिले तो लाजवाब,
यही तो है जिन्दगी  का हिसाब-किताब।

©Jagdish Hurkat

कर्म बढिया होने चाहिए क्योकि वक्त किसी का नही होता, जरा सी बात से मतलब बदल जाते सै,ऊगली उटे तो बे इज्जती, और अंगूठा उठे तो तारिफ, अंगूठे से ऊगली मिले तो लाजवाब, यही तो है जिन्दगी का हिसाब-किताब। ©Jagdish Hurkat

72 View

#विचार #saath  यै वक्त  है जनाब
ये वक्त  बडा बेरहम है
फिर नही मोका देगा।
दिल की ख्वाहिश  को
दिल मे ही दबा देगा।
जिन्दगी  के खुबसूरत  लम्हो को
तस्वीर मे बदल देगा।
ये ना पलटवार करेगा किसी की
ना उम्र का लिहाज करेगा।
ना देखा अपनी कोई  सफाई 
सिधा अपने फैसले षुना देखा
और धिरे धिरे गुजर जायेखा

©Jagdish Hurkat

#saath

72 View

Trending Topic