White वक्त है जनाब,फिसल जायेगा
हम सही वक्त का इंतजार करते रहते है,और यह इंतजार बाद मै मन को बहुत कौसता है,जब एहसास होता है कि वो वक्त सही था किन्तु हमने उसे पहचानने मे भूल कर दी और मन कै बहकावे मे उसे छोड दिया हमे जरा वर्तमान परिवेश को ध्यान मे रखकर सोचना था हम भविष्य को ध्यान मे रखकर ख्यालो को बुनते रहे,
खैर अब भी समय है इसे तो मत जाने दो कही फिर न फिसल जाये सही वक़्त के इंतजाल मे
जगदीश हुरकट तराना जिला उज्जैन
©Jagdish Hurkat
#hindi_diwas