sohani

sohani

न तो कोई प्लेटफार्म।मिला ना ही कुछ बनने की इच्छा बस लिखने का शौक सा है

  • Latest
  • Popular
  • Video

White देना ही हो अगर जिंदगी तो मुझे इंसान न बनाए छोटी सी उम्र से ही बड़े सबक मिल गए थे बनाए भी अगर इंसान मुझे मैं न बनाए भले ही लोगों के पैरों तले कुचलने वाली चींटी बना दो मगर इस जाति का इंसान न बनाए अगर बना भी दे इंसान मुझे मैं न बनाए ये मंजर न लिखना मेरी जिंदगी मैं जैसे मैं जी रही हूं घुटकर कर ऐसा संसार न देना देना भी हो अगर जीवन मुझे मैं न बनाए ©sohani

#विचार #Sad_Status  White देना ही हो अगर जिंदगी 
तो मुझे इंसान न बनाए 
छोटी सी उम्र से ही बड़े सबक 
मिल गए थे 
बनाए भी अगर इंसान 
मुझे मैं न बनाए 
भले ही लोगों के पैरों तले  
कुचलने वाली चींटी  बना दो

मगर इस जाति का इंसान न बनाए 
अगर बना भी दे इंसान 
मुझे मैं न बनाए 
ये मंजर न लिखना मेरी जिंदगी मैं 
जैसे मैं जी रही हूं घुटकर कर 
ऐसा संसार न देना
देना भी हो अगर जीवन 
मुझे मैं न बनाए

©sohani

#Sad_Status

14 Love

#कविता #love_shayari  White   कब तक मैं अपने आंसू छिपाऊं
मैं चली जाना चाहती हूं यहां से कई दूर
जहां से मैं लौट कर न आऊं 

किसी अपनों पर भरोसा न कर पाऊं 
उन स्वतंत्र पंछियों की भांति उड़ पाऊं 
मैं लौट कर न आऊं
सुसज्जित होकर भी लज्जा का पात्र न बन पाऊं 
जहां बार बार अपमान हो मेरा 
वहां कैसे अपना ध्यान लगाऊं 
मन करता है मेरा दूर तारों के बीच समा जाऊं 
जहां से मैं लौट कर न आऊं
चाहे समुद्र की लहरें समा ले खुद में मुझे 
पर मैं लौट कर न आऊं

©sohani

#love_shayari

162 View

sohani सर्वाधिकार सुरक्षित ©sohani

#कविता  sohani 
सर्वाधिकार सुरक्षित

©sohani

sohani सर्वाधिकार सुरक्षित ©sohani

12 Love

White जो अपने आप को बहुत बड़ा बताते हैं वो दूसरों को नीचा दिखाकर अक्सर अपनी तमीज तहज़ीब भूल जाते हैं हम छोटे हैं मगर हमें मालूम रहता है हमे कैसे शब्दों का प्रयोग करना है ©sohani

#विचार #moon_day  White जो अपने आप को बहुत बड़ा बताते हैं 
वो दूसरों को नीचा दिखाकर
अक्सर अपनी तमीज तहज़ीब भूल जाते हैं 
हम छोटे हैं 
मगर हमें मालूम रहता है 
हमे कैसे शब्दों का प्रयोग करना है

©sohani

#moon_day

11 Love

White इतना भी क्या गुनाह किया मैंने जो तूने किस्मत ही ऐसी लिख दी ©sohani

#goodnightimages #विचार  White इतना भी क्या गुनाह किया मैंने 
जो तूने किस्मत ही ऐसी लिख दी

©sohani

White मुझे अंदर से तोड़ दिया गया मरना कोन चाहता है बहुत कोशिश की मैंने खुद को बचाने की पर मुझे मरने पर मजबूर किया गया alvida jindgi😔😔 ©sohani

#कोट्स #sad_shayari  White मुझे अंदर से तोड़ दिया गया
मरना कोन चाहता है
बहुत कोशिश की मैंने खुद को बचाने की
पर मुझे मरने पर मजबूर किया गया

alvida jindgi😔😔

©sohani

#sad_shayari

12 Love

Trending Topic