White देना ही हो अगर जिंदगी
तो मुझे इंसान न बनाए
छोटी सी उम्र से ही बड़े सबक
मिल गए थे
बनाए भी अगर इंसान
मुझे मैं न बनाए
भले ही लोगों के पैरों तले
कुचलने वाली चींटी बना दो
मगर इस जाति का इंसान न बनाए
अगर बना भी दे इंसान
मुझे मैं न बनाए
ये मंजर न लिखना मेरी जिंदगी मैं
जैसे मैं जी रही हूं घुटकर कर
ऐसा संसार न देना
देना भी हो अगर जीवन
मुझे मैं न बनाए
©sohani
#Sad_Status