vish

vish

jindgi_in.poetry

  • Latest
  • Popular
  • Video

खयालों में बस नही है मेरा बस तुम्हारे खयालों में खोई रहती हूँ जानती हूँ अब तुम्हारे पास वक़्त नहीं है फिर भी उस वक़्त को ढूंढती हूँ क्या ये शिकायत मुझे ही है या सभी को इसका जवाब ढूँढतीं हूँ ये जो वक़्त का फ़ासला आया है हमारे बीच मैं उसकी ख़ता ढुँढती हूँ कामयाबी आपको हर लम्हा मिले ये दुआ करतीं हूँ बस आपके कुछ लम्हों में खुद को ढूँढती हूँ प्यार में जो सज़ा मिली है हमे मैं उस गुनाह को ढूँढती हूँ जिंद़गी ©vish

#कविता  खयालों में बस नही है मेरा
बस तुम्हारे खयालों में खोई रहती हूँ
जानती हूँ अब तुम्हारे पास वक़्त नहीं है
फिर भी उस वक़्त को ढूंढती हूँ
क्या ये शिकायत मुझे ही है या सभी को
इसका जवाब ढूँढतीं हूँ
ये जो वक़्त का फ़ासला आया है हमारे बीच
मैं उसकी ख़ता ढुँढती हूँ
कामयाबी आपको हर लम्हा मिले
ये दुआ करतीं हूँ
बस आपके कुछ लम्हों में खुद को ढूँढती हूँ
प्यार में जो सज़ा मिली है हमे
मैं उस गुनाह को ढूँढती हूँ


जिंद़गी

©vish

# खयालों में बस नही मेरा

10 Love

फ़र्ज की राह में चल पड़े जिम्मेदारियों का बोझ उठा कर जिंद़गी जीना भुल गये ख्वाहिशों की चीता जलाकर ©vish

#कविता  फ़र्ज की राह में चल पड़े
जिम्मेदारियों का बोझ उठा कर
जिंद़गी जीना भुल गये
ख्वाहिशों की चीता जलाकर

©vish

# फ़र्ज की राह

10 Love

प्यार में खुद को भुला बैठे हम मुकम्मल फिर भी ना ईश्क़ हुआ महोब्बत में ये गुनाह हुआ हमसे बेपनाह हमे इश्क़ हुआ.. ©vish

#शायरी  प्यार में खुद को भुला बैठे हम
मुकम्मल फिर भी ना ईश्क़ हुआ
महोब्बत में ये गुनाह हुआ हमसे
बेपनाह हमे इश्क़ हुआ..

©vish

# बेपनाह इश्क़

15 Love

सोचा चलो आज कुछ लिखते हैं दास्ताँ ने ख़ास रखते हैं आपके सामने कुछ महफूज़ रखते हैं कुछ दिल की बात साझा करते हैं महफ़िलें रंगिन हुई होगी कईं इस पल को यादगार करते हैं आज कुछ कह चलते हैं जिंद़गी ©vish

#शायरी  सोचा चलो आज कुछ लिखते हैं
दास्ताँ ने ख़ास रखते हैं
आपके सामने कुछ महफूज़ रखते हैं
कुछ दिल की बात साझा करते हैं
महफ़िलें रंगिन हुई होगी कईं
इस पल को यादगार करते हैं
आज कुछ कह चलते हैं


जिंद़गी

©vish

# आज कुछ लिखते हैं

16 Love

जिंद़गी ©vish

#मोटिवेशनल  जिंद़गी

©vish

# कड़वा नीम

14 Love

Unsplash जिंद़गी तेरे साथ हो.. उम्र भर तेरा हाथो में हाथ हो, लड़े हम चाहे जितना भी बिछड़ने की ना कोई बात हो.. ©vish

#शायरी #lovelife  Unsplash जिंद़गी तेरे साथ हो.. 
उम्र भर तेरा हाथो में हाथ हो, 
लड़े हम चाहे जितना भी
बिछड़ने की ना कोई बात हो..

©vish

#lovelife

12 Love

Trending Topic