Finding Yourself
  • Latest
  • Popular
  • Video

तुम हो जवानी है हुस्न है चेहरे पर रौनकें है ये सब है क्षणभंगुर । मैं हूँ मेरे शब्द है किस्से है कहानिया है ये रहेगी मेरे बीत जाने के बाद भी। ©Govind Hersal

#मोटिवेशनल #findingyourself  तुम हो 
जवानी है
हुस्न है 
चेहरे पर रौनकें है 
ये सब है क्षणभंगुर । 

मैं हूँ 
मेरे शब्द है 
किस्से है 
कहानिया है 
ये रहेगी मेरे बीत जाने के बाद भी।

©Govind Hersal
#ख़ुशियाँ #बेशुमार #कद्रदान #अदनासा #हिंदी #शायरी  ग़म ही देना है तो दे दो
एक दो से क्या होता है
मैं ग़म का  कद्रदान  हूं
मुझे ग़म बेशुमार  दे दो
और  ग़म को पूछ लेना
ख़ुशीयां  मिली या नही

©अदनासा-
#कविता #findingyourself  खुद की तलाश मे भटका हूँ
मंदिर, मस्जिद,मठ,मजार
हर जगह आड़े आते रहा
अपने हो जाने का अहंकार।
एक कलाकार ,जो था काम में चूर
खोया खुद में इस जो इस कदर
निहारता रहता खुद के बुत को
और उसे कुछ आता नहीं नजर।
वह खुद को तलाश चुका था
शायद तभी था इतना  तल्लीन,
मै, मैं को ढूढ़ता ही रह गया
इस अहं में न हो पाया जहीन।

©Kamlesh Kandpal

भरी भरी आँखों से देखता ही रहा.. मेरे दोस्त वो आईने में खड़ा शख्स परेशान था बहुत.. ❤️❤️ ©ad sanjay kumar prajapati

#ज़िन्दगी #findingyourself  भरी भरी आँखों से देखता
 ही रहा..

मेरे दोस्त वो आईने में खड़ा शख्स
परेशान था बहुत..
❤️❤️

©ad sanjay kumar prajapati
#findingyourself #Quotes  In the silence of understanding
the bridge between 
souls is forged
bridging hearts and healing wounds
good night

©gopi kiran

याद है मुझे आज भी आपके कदमों की आहट जिसे सुनकर छिपती थी दरवाजे के पीछे और पास आते ही डराने की कोशिश करना याद है आपका और अपना हॅ़ंसना भी याद है अब दरवाजा है आहट और आवाजें भी हैं कानों में , तस्वीरें हैं ऑंखों में, पर फिर भी अब न आप हॅंसते हैं ना मैं... ©vidushi MISHRA

#कविता #findingyourself  याद है मुझे आज भी आपके कदमों की आहट
 जिसे सुनकर छिपती थी दरवाजे के पीछे 
और पास आते ही डराने की कोशिश करना 
याद है 
आपका और अपना हॅ़ंसना भी याद है
 अब दरवाजा है
 आहट और आवाजें भी हैं कानों में ,
तस्वीरें हैं ऑंखों में,
 पर फिर भी
 अब न आप हॅंसते हैं ना मैं...

©vidushi MISHRA

#findingyourself बाबा

18 Love

Trending Topic