Asif Usmani

Asif Usmani

rap& shayri

  • Latest
  • Popular
  • Video

White ख़ामोशी ख़ामोशी तेरी मुझे सहन नई सुकून मे ज़ेहन नई मे उदास और दिल मे भी चैन नई तेरा खामोश रहना मुझे बेदाश्त नई तुझे अहसास नई तू बस मुझसे दूर है पर मे तो तेरे दिल के भी पास नहीं😔अफसोस करू किस किस बात का सोचता हु कब तेरा मेरा साथ था मुझे याद आता नहीं तू इतना न बदलती मे कभी तुझे जताता नई शायद तूने मुझे अपना न माना मेही गलत था जो तुझे न पहचाना मुझे फिर भी तेरी खामोशी से दुख होता है आंखे तो सो जाती पर ये दिल नई सोता है ©Asif Usmani

 White ख़ामोशी 

ख़ामोशी तेरी मुझे सहन नई 
सुकून मे ज़ेहन नई 
मे उदास और दिल मे भी चैन नई 
तेरा खामोश रहना मुझे बेदाश्त नई 
तुझे अहसास नई 
तू बस मुझसे दूर है 
पर मे तो तेरे दिल के भी पास नहीं😔अफसोस 
करू किस किस बात का 
सोचता हु कब तेरा मेरा साथ था 
मुझे याद आता नहीं 
तू इतना न बदलती मे कभी तुझे जताता नई 
शायद तूने मुझे अपना न माना 
मेही गलत था जो तुझे न पहचाना
मुझे फिर भी तेरी खामोशी से दुख होता है 
आंखे तो सो जाती पर ये दिल नई सोता है

©Asif Usmani

#love_shayari #sad #Shayari

6 Love

कबर अंधेरी मुझसे कह रही अंधेरा बहुत है आने से पहले ज़रा सोच ले रोशनी लेते आना अच्छे अमल वाली। ये सच्चाई है नहीं कोई सवाल खाली। कीड़े बेशुमार मुझमें जन्नत जहन्नुम डिपेंड करती है अमल कैसे हैं तुझमें। खुदा का अज़ाब बड़ा सख़्त है बड़े-बड़े बादशाह भी अज़ाब यहाँ चखते। बुरे वाले अच्छे नहीं आज के इंसान बड़े झूठे हैं ज़्यादातर तो सच्चे नहीं। अपनों को पुकारना तो चाहेगा पुकार नहीं पाएगा वो ज़िंदगी पहले जैसी जिएंगे तू कीड़े-मकोड़े ही खाएगा। मेरे पास आने से पहले संभल जा अभी वक्त है बदल जा। तौबा कर ले रब से माफ़ी माँग ले जिनका दिल दुखाया है उन सबसे। मौत तो आएगी हक से हाँ, अभी तेरे पास वक्त है। आख़िरत की ज़िंदगी बड़ी सख़्त है ©Asif Usmani

#akhirat #SAD  कबर अंधेरी
मुझसे कह रही
अंधेरा बहुत है
आने से पहले ज़रा सोच ले
रोशनी लेते आना
अच्छे अमल वाली।
ये सच्चाई है
नहीं कोई सवाल खाली।
कीड़े बेशुमार मुझमें
जन्नत जहन्नुम
डिपेंड करती है
अमल कैसे हैं तुझमें।
खुदा का अज़ाब बड़ा सख़्त है
बड़े-बड़े बादशाह भी
अज़ाब यहाँ चखते। बुरे वाले अच्छे नहीं
आज के इंसान बड़े झूठे हैं
ज़्यादातर तो सच्चे नहीं।
अपनों को पुकारना तो चाहेगा पुकार नहीं पाएगा
वो  ज़िंदगी पहले जैसी जिएंगे 
तू कीड़े-मकोड़े ही खाएगा।
मेरे पास आने से पहले संभल जा
अभी वक्त है बदल जा।
तौबा कर ले रब से
माफ़ी माँग ले
जिनका दिल दुखाया है
उन सबसे।
मौत तो आएगी हक से
हाँ, अभी तेरे पास वक्त है।
आख़िरत की ज़िंदगी बड़ी सख़्त है

©Asif Usmani

Islam sad quotes about life and pain#qabar #akhirat @Suresh Kumar @Rashmi @vipin kumar dubey @Jigarshah @Hemlal Das

7 Love

Trending Topic