White कभी सोचा नहीं था, आएगी इतनी परेशानी, जो दिन | English Sad

"White कभी सोचा नहीं था, आएगी इतनी परेशानी, जो दिन देख रहा हूँ, पहले कभी देखा नहीं। मैं हार चुका हूँ, फिर भी किसी से कहता, अकेला रहता हूँ, किसी के साथ रहता नहीं। मैं तो बहुतों के काम आया, मेरे बुरे वक्त में, साथ कोई देता नहीं, माँ बोली, "क्यूँ उदास है , बता कोई बात है," दुनिया तेरा साथ छोड़ भी दे, पर तेरी माँ तेरे साथ है। मैं गुस्सा करता हूँ माँ पे भी, सज़ा तो मिलेगी, आखिरात में और यहाँ पे भी। अब चलना चाहता हूँ, बताये खुदा के रास्ते पे, कुछ हासिल नहीं हुआ, लोगों का साथ देके। दोस्त भी पीछे हट गए, हाथ देखे,। ©Asif Usmani"

 White  कभी सोचा नहीं था, आएगी इतनी परेशानी,
जो दिन देख रहा हूँ, पहले कभी देखा नहीं।
मैं हार चुका हूँ, फिर भी किसी से कहता,
अकेला रहता हूँ, किसी के साथ रहता नहीं।

मैं तो बहुतों के काम आया, मेरे बुरे वक्त में,
साथ कोई देता नहीं,
माँ बोली, "क्यूँ उदास है , बता  कोई बात है,"
दुनिया तेरा साथ छोड़ भी दे, पर तेरी  माँ तेरे साथ है।

मैं गुस्सा करता हूँ माँ पे भी,
सज़ा तो मिलेगी, आखिरात में और यहाँ पे भी।
अब चलना चाहता हूँ, बताये खुदा के रास्ते पे,
कुछ हासिल नहीं हुआ, लोगों का साथ देके।

दोस्त भी पीछे हट गए, हाथ देखे,।

©Asif Usmani

White कभी सोचा नहीं था, आएगी इतनी परेशानी, जो दिन देख रहा हूँ, पहले कभी देखा नहीं। मैं हार चुका हूँ, फिर भी किसी से कहता, अकेला रहता हूँ, किसी के साथ रहता नहीं। मैं तो बहुतों के काम आया, मेरे बुरे वक्त में, साथ कोई देता नहीं, माँ बोली, "क्यूँ उदास है , बता कोई बात है," दुनिया तेरा साथ छोड़ भी दे, पर तेरी माँ तेरे साथ है। मैं गुस्सा करता हूँ माँ पे भी, सज़ा तो मिलेगी, आखिरात में और यहाँ पे भी। अब चलना चाहता हूँ, बताये खुदा के रास्ते पे, कुछ हासिल नहीं हुआ, लोगों का साथ देके। दोस्त भी पीछे हट गए, हाथ देखे,। ©Asif Usmani

#GoodMorning very sad love quotes in hindi sad quotes about life and pain

People who shared love close

More like this

Trending Topic