मोहित

मोहित "बेख़बर"

🔥"हम तय करेंगे ख्वाबों से मंजिल का सफर"🔥🔥🔥

  • Latest
  • Popular
  • Video
#कविता  🙎हे मेरे मन के वीर।
होते हो क्यों अधीर।
क्यों तेरा उर यूं जलता है
क्या मिला तुझे असफलता है
जीवन रण के प्रथम भाग को,
क्यों जीवन है मान लिया।
अपनी गुरुता को भूल गए तुम,
क्यों खुद को कायर जान लिया।
आओ उठो फिर से लड़े ,
मैटि व्यर्थ की पीर,,,,,,,,,,,,,
जीवन होता है संकल्पों से
क्यों खोजो यार विकल्पों से
माना पथ में कांटे हैं विपदा है ,
दुरूह और दुष्कर्ष है।
फिर भी विजय मिली वीरों को ,
क्योंकि संग संघर्ष है।
धीरे धीरे कदम बढ़ाकर,
लिख अपनी तकदीर,,,,,,,,,,,,,
माना घनी है कालिमा 
फिर भी कढे़गी लालमा
तुम हो नवोदय की रवि ,
रश्मि हो तुम ओज  सी।
संघर्ष पथ में ही खिलेगी,
सफलता सुसरोज सी।
बस लक्ष्य को पहचान कर,
संधानो निज तीर,,,,,,,,,,,,,,

©मोहित "बेख़बर"

🙎 हे मेरे मन के वीर 🙏🙏🔥

180 View

#शायरी  🌺🌹💝🥀🫶🥀💝🌹🌺
न जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा कर मिलते हैं,
अंदर के सारे गम छुपा कर मिलते हैं,
वो जानते हैं शायद नजरे सच बोलती हैं,
इसलिये वो हमसे नजरे झुका कर मिलते हैं।
🔥🔥♥️♥️♥️🔥🔥

©Mohit Sharma

♥️🌺🌹 अंदर के गम छुपाये ♥️♥️🔥

126 View

#शायरी  सबके दिलों में धड़कना जरूरी नहीं
 होता साहब,
लोगों की आँखों में खटकने का भी 
एक मजा है।

©Mohit Sharma

🤩😛🔥 आंखों में खटकने का मजा 😃😄

144 View

#शायरी  🙏🙏🌹🌹🌺♥️🌺🌹🌹🙏🙏
कितने दूर निकल गए रिश्तो को निभाते निभाते,
खुद को “खो“ दिया हमने अपनों को पाते पाते,
लोग कहते है हम “मुस्कुराते“ बहुत है,
और हम थक गए “दर्द“ छुपाते छुपाते छुपाते,,
☘️🍀🍀🌹🤫🫢🤫🌹🍀☘️☘️

©Mohit Sharma

🤫🫢 हम थक गए दर्द छुपाते छुपाते 🌹🌹

207 View

#शायरी  मेरे मुक़द्दर को भी गिला रहा है मुझसे,
कि किसी और का होता तो संवर गया होता।

©Mohit Sharma

❤️‍🔥❤️‍🔥 मेरे मुक़द्दर को भी मुझसे गला रहा ♥️🌺

180 View

#शायरी  किसी भी मौसम में खरीद
 लीजिये जनाब,
मोहब्बत के जख्म तरो-ताजा 
ही मिलेंगे।।

©Mohit Sharma

💋💔❤️‍🩹 मोहब्बत के जख्म ❤️‍🩹💋🌺

126 View

Trending Topic