Mera Sheher
  • Latest
  • Popular
  • Video

मिलते देखा है समंदर को मैने कई बार किनारों से 🌊 अकेले मे मन भी बात करता है घर की दीवारो से 🏠 इंसान जब कुछ कर गुजरता है इस दुनिया जहान मे 🌏 बड़ा लगता है उसकी हस्ती इन बेजुबान मिनारो से 🏭 ©प्रेम कुमार रावत

#शायरी #merasheher  मिलते देखा है समंदर को मैने कई बार 
किनारों से 🌊
अकेले मे मन भी बात करता है घर की 
दीवारो से 🏠
इंसान जब कुछ कर गुजरता है इस दुनिया
 जहान मे 🌏
बड़ा लगता है उसकी हस्ती इन बेजुबान 
मिनारो से 🏭

©प्रेम कुमार रावत

#merasheher मिलते देखा है समंदर को मैने कई बार किनारों से 🌊 अकेले मे मन भी बात करता है घर की दीवारो से 🏠 इंसान जब कुछ कर गुजरता है इस दुनिया जहान मे 🌏 बड़ा लगता है उसकी हस्ती इन बेजुबान मिनारो से 🏭

18 Love

#शायरी  🌺🌹💝🥀🫶🥀💝🌹🌺
न जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा कर मिलते हैं,
अंदर के सारे गम छुपा कर मिलते हैं,
वो जानते हैं शायद नजरे सच बोलती हैं,
इसलिये वो हमसे नजरे झुका कर मिलते हैं।
🔥🔥♥️♥️♥️🔥🔥

©Mohit Sharma

♥️🌺🌹 अंदर के गम छुपाये ♥️♥️🔥

126 View

ये दुनिया ये जिंदगी कितनी वीराने से लगते हैं , संगीत और नगमे चंद लफ्जों से रंग भरते हैं । अपनी महबूबा और अय्याशी मे तो वो खुश थे और यहां हम अपनी जिंदगी के कश्मकश में लिप्त थे । हम तो जीना ही छोड़ देते अगर शायरी और ग़ज़ल का सहारा न लेते । मैंने जाना की ये दुनिया समय की भावविहीन गाड़ी है इससे बेहतर है संगीत की अपनी दुनिया बना लेते हैं । ©NISHA DHURVEY

#जानकारी #merasheher  ये दुनिया ये जिंदगी कितनी वीराने से लगते हैं ,
 संगीत और नगमे चंद लफ्जों से रंग भरते हैं ।
अपनी महबूबा और अय्याशी मे तो वो खुश थे 
और यहां हम अपनी जिंदगी के कश्मकश
 में लिप्त थे ।
हम तो जीना ही छोड़ देते 
अगर शायरी और ग़ज़ल का सहारा न लेते ।
मैंने जाना की ये दुनिया समय की भावविहीन गाड़ी है
इससे बेहतर है संगीत की अपनी दुनिया बना लेते हैं ।

©NISHA DHURVEY

#merasheher

13 Love

#शायरी #merasheher  भूल से हम तेरे शहर आ गए ,
न जाने कैसे तुम मेरे दिल को भा गए,
जुड़े तुझसे दिल में धड़कन की तरह,
ना मिला तेरा साथ तो मौत के करीब आ गए।

©Riti sonkar

समय कभी एक, जैसा नही होता, उन्हें भी रोना पड़ता हैं, जो बेवजह दूसरो को, रुलाते हैं...! ©Rahul Raj

 समय कभी एक,
जैसा नही होता,
उन्हें भी रोना पड़ता हैं,
जो बेवजह दूसरो को, 
रुलाते हैं...!

©Rahul Raj

#merasheher#RahulRaj#quotes

12 Love

बेहतर हैं उन रिश्तों का टूट जाना जिन रिश्तों से आप टूट रहे हो.... ©Naina...

#शायरी  बेहतर हैं उन रिश्तों का टूट जाना
जिन रिश्तों से आप टूट रहे हो....

©Naina...

रिश्तों का टूट जाना

22 Love

Trending Topic