Sangeeta Verma

Sangeeta Verma

I m writer and artist my contact number 09340193194

  • Latest
  • Popular
  • Video

White ए चाँद जरा ज़मीं पर आ देख कितना दर्द है यहाँ दिलो मे बहते आँसुओ के साथ कितने टूटते अरमान है दिन मे जलाती धुप रात मे रुलाती चाँदनी बता अब जाये तो कहाँ। (चाँदनी ) ©Sangeeta Verma

#कविता #good_night  White ए चाँद जरा ज़मीं पर आ 
देख कितना दर्द है 
यहाँ दिलो मे 
 बहते आँसुओ के साथ 
कितने टूटते अरमान है 
दिन मे जलाती धुप 
रात मे रुलाती चाँदनी 
बता अब जाये तो कहाँ।
(चाँदनी )

©Sangeeta Verma

#good_night

14 Love

White आज सुबह के साथ फिर तेरी याद ने दस्तक दी है दरवाज़ा खट खटा कर थोड़ा खिड़की से झाँक कर मुझे लुभाती रही मैं हाथ थम कर उसका घर ले आया यादे मेरे गले लग कर थोड़ा रोई थोड़ा रुलालती रही शाम तक पास मेरे बैठी रही वो फिर मिलने का वादा कर रोता छोड़ कर चली गई वो। (चाँदनी ) ©Sangeeta Verma

#कविता #GoodMorning  White आज सुबह के साथ 
फिर तेरी याद ने दस्तक दी है 
दरवाज़ा खट खटा कर 
थोड़ा खिड़की से झाँक कर 
मुझे लुभाती रही 
मैं हाथ थम कर उसका 
घर ले आया 
यादे मेरे गले लग कर 
थोड़ा रोई थोड़ा रुलालती रही 
शाम तक पास मेरे बैठी रही वो 
फिर मिलने का वादा कर 
रोता छोड़ कर चली गई वो।
(चाँदनी )

©Sangeeta Verma

#GoodMorning

18 Love

White एक पहाड़ की तरह अकेला सा हूँ मैं सारा संसार है पास मेरे पर!तेरी कमी तो आज भी है ऊंचाई तक पहुँच तो गया मैं पर हर रिश्ते से दूर हूँ मैं तुझे खो कर अब कुछ भी हासिल नहीं करना चाहता मैं। (चाँदनी ) ©Sangeeta Verma

#कोट्स #sad_quotes  White एक पहाड़ की तरह 
अकेला सा हूँ मैं 
सारा संसार है पास मेरे 
पर!तेरी कमी तो आज भी है 
ऊंचाई तक पहुँच तो गया मैं 
पर हर रिश्ते से दूर हूँ मैं 
तुझे खो कर 
अब कुछ भी 
हासिल नहीं करना चाहता मैं।
(चाँदनी )

©Sangeeta Verma

#sad_quotes

14 Love

Unsplash माना है तेरा महल बहुत बड़ा पर मेरी छोटी सी कुटियाे मे चेन सुकून हसीं ख़ुशी सब साथ मेरे रहते है साथ तेरे कौन है उस महल मे या, चार दीवारी मे तू और तेरी तन्हाई है। (चाँदनी ) ©Sangeeta Verma

 Unsplash माना है तेरा महल बहुत बड़ा 
पर मेरी छोटी सी कुटियाे मे 
चेन सुकून हसीं ख़ुशी 
सब साथ मेरे रहते है 
साथ तेरे कौन है उस महल मे 
या, चार दीवारी मे
तू और तेरी तन्हाई है।
(चाँदनी )

©Sangeeta Verma

# दुरी #

22 Love

White हर रास्ते की एक अलग ही कहानी है कोई सीधा है तो कोई कई मोड़ दिखता है जिस मोड़ पर तन्हाई मिले उस मोड़ के किनारे पर आँसुओ का सैलाब भी होता है पर सीधे रास्ते का आखरी छोर कभी मिलता ही नहीं बस चलते ही रहना उस सीधे रास्ते की किस्मत है। (चाँदनी ) ©Sangeeta Verma

#कोट्स #sad_quotes  White हर रास्ते की 
एक अलग ही कहानी है 
कोई सीधा है तो 
कोई कई मोड़ दिखता है 
जिस मोड़ पर तन्हाई मिले 
उस मोड़ के किनारे पर 
आँसुओ का सैलाब भी होता है 
पर सीधे रास्ते का 
आखरी छोर कभी मिलता ही नहीं
बस चलते ही रहना 
उस सीधे रास्ते की किस्मत है।
(चाँदनी )

©Sangeeta Verma

#sad_quotes

13 Love

Unsplash कल रात किताब मे छीपा तेरा लिखा ख़त मिला पढ़ कर आँख रोई लब मुस्कुराये जाने क्यों तेरी यादे आज भी मेरे इर्द - गिर्द घूमती है सपनो मे रोज़ तुझ से मुलाक़ात होती है जागते ही फिर वहीँ तन्हा सी ज़िन्दगी है। (चाँदनी ) ©Sangeeta Verma

#कविता #Book  Unsplash कल रात किताब मे छीपा 
तेरा लिखा ख़त मिला 
पढ़ कर 
आँख रोई लब मुस्कुराये 
जाने क्यों 
तेरी यादे आज भी 
मेरे इर्द - गिर्द घूमती है 
सपनो मे रोज़ 
तुझ से मुलाक़ात होती है 
जागते ही फिर वहीँ 
तन्हा सी ज़िन्दगी है।
(चाँदनी )

©Sangeeta Verma

#Book

15 Love

Trending Topic