White तेरी यादो की सियाही मे
धुप की रोशनी भी दिखती है
उस धुप मे जाने क्यों
तेरी परछाई मुझ से आ मिलती है
साथ मेरी दूर तक हाथ थम मेरा
बिना थके चलती है
मुझे फिर मिलने का दिलासा देकर
अंधेरों मे ओझल हो जाती है
मै फिर तन्हा सा बस
उसका इंतजार करता रहता हूँ।
(चाँदनी )
©Sangeeta Verma
#GoodNight