Sonu Sharma

Sonu Sharma

अकेलापन ही अच्छा है... ना कोई सताने वाला, ना कोई रुलाने वाला...

  • Latest
  • Popular
  • Video

White मैं लाख कह दूँ कि आकाश हूँ ज़मीं हूँ मैं मगर उसे तो ख़बर है कि कुछ नहीं हूँ मैं अजीब लोग हैं मेरी तलाश में मुझ को वहाँ पे ढूँड रहे हैं जहाँ नहीं हूँ मैं मैं आइनों से तो मायूस लौट आया था मगर किसी ने बताया बहुत हसीं हूँ मैं वो ज़र्रे ज़र्रे में मौजूद है मगर मैं भी कहीं कहीं हूँ कहाँ हूँ कहीं नहीं हूँ मैं वो इक किताब जो मंसूब तेरे नाम से है उसी किताब के अंदर कहीं कहीं हूँ मैं सितारो आओ मिरी राह में बिखर जाओ ये मेरा हुक्म है हालाँकि कुछ नहीं हूँ मैं यहीं हुसैन भी गुज़रे यहीं यज़ीद भी था हज़ार रंग में डूबी हुई ज़मीं हूँ मैं ये बूढ़ी क़ब्रें तुम्हें कुछ नहीं बताएँगी मुझे तलाश करो दोस्तो यहीं हूँ मैं ©Sonu Sharma

#Sad_Status  White मैं लाख कह दूँ कि आकाश हूँ ज़मीं हूँ मैं 
मगर उसे तो ख़बर है कि कुछ नहीं हूँ मैं 

अजीब लोग हैं मेरी तलाश में मुझ को 
वहाँ पे ढूँड रहे हैं जहाँ नहीं हूँ मैं 

मैं आइनों से तो मायूस लौट आया था 
मगर किसी ने बताया बहुत हसीं हूँ मैं 

वो ज़र्रे ज़र्रे में मौजूद है मगर मैं भी 
कहीं कहीं हूँ कहाँ हूँ कहीं नहीं हूँ मैं 

वो इक किताब जो मंसूब तेरे नाम से है 
उसी किताब के अंदर कहीं कहीं हूँ मैं 

सितारो आओ मिरी राह में बिखर जाओ 
ये मेरा हुक्म है हालाँकि कुछ नहीं हूँ मैं 

यहीं हुसैन भी गुज़रे यहीं यज़ीद भी था 
हज़ार रंग में डूबी हुई ज़मीं हूँ मैं 

ये बूढ़ी क़ब्रें तुम्हें कुछ नहीं बताएँगी 
मुझे तलाश करो दोस्तो यहीं हूँ मैं

©Sonu Sharma

#Sad_Status

15 Love

White तू वो किताब है जिसमें कहानियां बहुत है मैं वो कागज़ हूँ .....जो कोरा बहुत है... तू वो चाँद हैं जिसकी रोशनी बहुत है और मैं वो रात हूँ जिसमें अंधेरा बहुत है... ©Sonu Sharma

#hindi_diwas  White तू वो  किताब है जिसमें कहानियां बहुत है 
 मैं वो कागज़ हूँ .....जो  कोरा बहुत है...

  तू वो चाँद हैं जिसकी रोशनी बहुत है 
  और मैं वो रात हूँ जिसमें अंधेरा बहुत है...

©Sonu Sharma

#hindi_diwas

12 Love

White जुल्म के सारे हुनर हमे पे यू ही आजमाए गए जुल्म भी सहा और हम भी जलील कहलाए गए.. ©Sonu Sharma

#Sad_Status  White जुल्म के सारे हुनर हमे पे यू ही आजमाए गए
जुल्म भी सहा और हम भी जलील कहलाए गए..

©Sonu Sharma

#Sad_Status

15 Love

Unsplash पन्नों के परे भी होती है एक ज़िंदगी, सब किरदार यहां किताबों में नहीं होते...🦋 ©Sonu Sharma

#camping  Unsplash पन्नों के परे भी होती है एक ज़िंदगी,
सब किरदार यहां किताबों में नहीं होते...🦋

©Sonu Sharma

#camping

11 Love

White ये रिश्ते भीबङे कमाल होते है ये जो अपने होते है चेहरे पर फिक्र अपनो के दिल मे प्यार बेशुमार होते है ये आपके गमो को कम खुशी को बढा देते है रिश्ता चाहे जैसा भी हो खुशी मे चार चांद लगा देते है माता ,पिता , बहन-भाई ये सब खून के रिश्ते होते है चाची भाभी होती है ना ,, इनके प्यार भी लाजवाब होते है ©Sonu Sharma

#love_shayari  White ये रिश्ते  भीबङे कमाल  होते है ये जो अपने होते  है
चेहरे पर फिक्र  अपनो के दिल मे प्यार बेशुमार  होते है

ये आपके गमो को कम खुशी को बढा देते है
रिश्ता  चाहे जैसा भी हो खुशी मे चार  चांद लगा देते है

 माता  ,पिता , बहन-भाई  ये सब खून के रिश्ते होते  है
 चाची भाभी होती  है ना ,, इनके प्यार भी लाजवाब  होते है

©Sonu Sharma

#love_shayari

13 Love

रुख़्सत हुआ तो आँख मिला कर नहीं गया वो क्यूँ गया है ये भी बता कर नहीं गया रहने दिया न उस ने किसी काम का मुझे और ख़ाक में भी मुझ को मिला कर नहीं गया ©Sonu Sharma

#alonesoul #SAD  रुख़्सत हुआ तो आँख मिला कर नहीं गया 
वो क्यूँ गया है ये भी बता कर नहीं गया
रहने दिया न उस ने किसी काम का मुझे 
और ख़ाक में भी मुझ को मिला कर नहीं गया

©Sonu Sharma

#alonesoul

15 Love

Trending Topic