anjali talks

anjali talks

I am not a writer or poet , but situation makes me it to deal with my feeling

  • Latest
  • Popular
  • Video
#sad_shayari

#sad_shayari deep poetry in urdu hindi poetry love poetry in hindi sad poetry

108 View

White कितनी कोशिश करते हैं ना दूसरों के सामने खुद को खुश दिखाने की झूठी तस्वीर बनाते हैं अपने झूठे आशियाने की और जिनके लिए हम सब कुछ करते हैं उन्हें मिलती तक ना फुर्सत अपना बताने की कितनी कोशिश करते हैं ना दूसरों के सामने खुद को खुश दिखाने की छोटे-छोटे पल के इश्तहार छपवाते हैं और कोशिश करते अपने हर रंजिश को छुपाने की पर अक्सर दिखावटी में भूल जाते हैं इन अपनों से अपनापन निभाने की और अक्सर तस्वीर बनाते फिरते हैं अपने इस झूठ कारखाने की कितनी कोशिश करते हैं ना दूसरों के सामने खुद को खुश दिखाने की चाहे कन-कन में भैर हो फिर  हैरत होती है उसे अपनाने की सालों साल रीत चलती है इन झूठे रिश्तो में खुद को बिताने की कितनी कोशिश करते हैं ना दूसरों के सामने खुद को खुश दिखाने की ©anjali talks

#love_shayari  White 
कितनी कोशिश करते हैं ना
दूसरों के सामने खुद को खुश दिखाने की 
झूठी तस्वीर बनाते हैं
अपने झूठे आशियाने की
और जिनके लिए हम सब कुछ करते हैं
उन्हें मिलती तक ना फुर्सत अपना बताने की
कितनी कोशिश करते हैं ना
दूसरों के सामने खुद को खुश दिखाने की
छोटे-छोटे पल के इश्तहार छपवाते हैं
और कोशिश करते अपने हर रंजिश को छुपाने की
पर अक्सर दिखावटी में भूल जाते हैं
इन अपनों से अपनापन निभाने की
और अक्सर तस्वीर बनाते  फिरते हैं
अपने इस झूठ कारखाने की
कितनी कोशिश करते हैं ना
दूसरों के सामने खुद को खुश दिखाने की 
चाहे कन-कन में भैर हो
फिर  हैरत होती है उसे अपनाने की
सालों साल रीत चलती है
इन झूठे रिश्तो में खुद को बिताने की
कितनी कोशिश करते हैं ना
दूसरों के सामने खुद को खुश दिखाने की

©anjali talks

#love_shayari Extraterrestrial life

15 Love

White मेरी ख़ामोशी में कितनी बातें थी मेरी आंखों में जागी कितनी रातें थी बातें मन की अक्सर कम ही बताता था अक्सर दर्द में भी मैं मुस्कुराता था देखकर भी सब कुछ अनदेखा करता था क्योंकि कुछ भी खोने से मैं डरता था सबका हाथ पकड़ कर मैं हमेशा लेकर साथ चलता था अक्सर अपनों के नाम पर मैं कितने चेहरे बदलता था हर हवास को मजबूरी कहकर टालता था अपनी से ज्यादा अपनों की खुशी पालता था हर रिश्ता एक दीवार था मैंने  छत बनकर बनाया परिवार था हर दिन कोशिश करता था नहीं खुशी लाने की हर तरह की गमगीन से बचाने की तिनके तिनके से घर बनाना यह मेरा फर्ज था मुख्य होकर सबको बसाना यह मेरा दर्ज था ©anjali talks

#fathers_day  White मेरी ख़ामोशी में कितनी बातें थी 
मेरी आंखों में जागी कितनी रातें थी
बातें मन की अक्सर कम ही बताता था
अक्सर दर्द में भी मैं मुस्कुराता था
देखकर भी सब कुछ अनदेखा करता था
क्योंकि कुछ भी खोने से मैं डरता था
सबका हाथ पकड़ कर मैं हमेशा लेकर साथ चलता था
अक्सर अपनों के नाम पर मैं कितने चेहरे बदलता था
हर हवास को मजबूरी कहकर टालता था
अपनी से ज्यादा अपनों की खुशी पालता था
हर रिश्ता एक दीवार था 
मैंने  छत बनकर बनाया परिवार था
हर दिन कोशिश करता था नहीं खुशी लाने की
हर तरह की गमगीन से बचाने की
तिनके तिनके से घर बनाना
यह मेरा फर्ज था
मुख्य होकर सबको बसाना 
यह मेरा दर्ज था

©anjali talks

#fathers_day

13 Love

#mothernature

#mothernature motherhood

171 View

#Motivational #mothernature

#mothernature Kalyug

135 View

#Smooth

#Smooth parenthood

72 View

Trending Topic