White
कितनी कोशिश करते हैं ना
दूसरों के सामने खुद को खुश दिखाने की
झूठी तस्वीर बनाते हैं
अपने झूठे आशियाने की
और जिनके लिए हम सब कुछ करते हैं
उन्हें मिलती तक ना फुर्सत अपना बताने की
कितनी कोशिश करते हैं ना
दूसरों के सामने खुद को खुश दिखाने की
छोटे-छोटे पल के इश्तहार छपवाते हैं
और कोशिश करते अपने हर रंजिश को छुपाने की
पर अक्सर दिखावटी में भूल जाते हैं
इन अपनों से अपनापन निभाने की
और अक्सर तस्वीर बनाते फिरते हैं
अपने इस झूठ कारखाने की
कितनी कोशिश करते हैं ना
दूसरों के सामने खुद को खुश दिखाने की
चाहे कन-कन में भैर हो
फिर हैरत होती है उसे अपनाने की
सालों साल रीत चलती है
इन झूठे रिश्तो में खुद को बिताने की
कितनी कोशिश करते हैं ना
दूसरों के सामने खुद को खुश दिखाने की
©anjali talks
#love_shayari Extraterrestrial life