Anjali Nigam

Anjali Nigam

अगर कान्हा तेरा इंतज़ार ही इश्क है तो मैनें आखिरी सांस भी तेरे हवाले कर दी 🙏🌹🌿🌷🌿🌹🙏🌹🌿🌷🌿🌹🙏

  • Latest
  • Popular
  • Video

White **मेरी खुशी का आलम** मत पूछो मेरी खुशी का आलम क्या था अब फिर से मेरे हाथों में कागज कलम था ! जिस डायरी को कभी फाड़ दिया था मैंने उसको फिर से किसी ने मेरे हाथों में दिया था ! लिखने का अब स्वरूप थोड़ा बदल चुका था कागज कलम की जगह मोबाइल हाथों में था ! कलम की तरह उंगलियां चलने लगी स्क्रीन पर लिखने वाला वो हुनर अब भी मुझमें मौजूद था ! वापिस मिल गया फिर से जीने का मक़सद मुझे बीमार जिस्म फिर जीने की कोशिश करने लगा था !! ©Anjali Nigam

#Meri  White **मेरी खुशी का आलम**

मत पूछो मेरी खुशी का आलम क्या था
अब फिर से मेरे हाथों में कागज कलम था !

जिस डायरी को कभी फाड़ दिया था मैंने
उसको फिर से किसी ने मेरे हाथों में दिया था !

लिखने का अब स्वरूप थोड़ा बदल चुका था
कागज कलम की जगह मोबाइल हाथों में था !

कलम की तरह उंगलियां चलने लगी स्क्रीन पर
लिखने वाला वो हुनर अब भी मुझमें मौजूद था !

वापिस मिल गया फिर से जीने का मक़सद मुझे
बीमार जिस्म फिर जीने की कोशिश करने लगा था !!

©Anjali Nigam

#Meri khushi.....

9 Love

White मैं क्यों फिक्र करूं अपनी सांसों की मेरा मसीहा फिक्र करे अपने बंदे की ! वो ही तो लाया अपनी मर्जी से मुझे यहां फिर मैं क्यों सोचूं जल्दी वापिस जाने की ! वो ही कर्ता है वो ही कर्म करवायेगा मुझसे अच्छा बुरा वो जाने मैं क्यों सोचूं फल की ! मेरी बीमारी से निज़ात दिलवाएगा वो मुझे मैं क्यों खुशामद करूं इन महंगे हकीमों की !! ©Anjali Nigam

#फिक्रमंद  White मैं क्यों फिक्र करूं अपनी सांसों की
मेरा मसीहा फिक्र करे अपने बंदे की !

वो ही तो लाया अपनी मर्जी से मुझे यहां
फिर मैं क्यों सोचूं जल्दी वापिस जाने की !

वो ही कर्ता है वो ही कर्म करवायेगा मुझसे
अच्छा बुरा वो जाने मैं क्यों सोचूं फल की !

मेरी बीमारी से निज़ात दिलवाएगा वो मुझे
मैं क्यों खुशामद करूं इन महंगे हकीमों की !!

©Anjali Nigam

White कुछ यादें लेकर हम बिछड़ेंगे सब्र रखेंगे हम दुबारा भी मिलेंगे ! इश्क सच्चा हो तो रूह से एक रहेंगे ये जीवन हम अलग रहकर भी जियेंगे !! ©Anjali Nigam

#यादें  White कुछ यादें लेकर 

हम बिछड़ेंगे

सब्र रखेंगे हम दुबारा 

भी मिलेंगे !

इश्क सच्चा हो तो 

रूह से एक रहेंगे

ये जीवन हम अलग 

रहकर भी जियेंगे !!

©Anjali Nigam

#यादें ......

9 Love

White कहीं किसी रोज जो अचानक हम चले गए कहाँ ढूंढोगे तुम मुझे ! कितना सताया है तुमने मुझे अकेले में बैठकर सोचोगे ! याद आयेंगे वो गुजरे पल तुमको आंखों से आंसू तुम्हारे बहेंगे ! ना हम मिलेंगे ना हमारी छेड़छाड़ होगी हमसे मुलाकात के तुम्हारे सपने अधूरे ही रहेंगे !! ©Anjali Nigam

#love_qoutes  White कहीं किसी रोज
जो अचानक हम चले गए
कहाँ ढूंढोगे तुम मुझे !

कितना सताया है तुमने मुझे
अकेले में बैठकर सोचोगे !

याद आयेंगे वो गुजरे पल तुमको
आंखों से आंसू तुम्हारे बहेंगे !

ना हम मिलेंगे ना हमारी छेड़छाड़ होगी
हमसे मुलाकात के तुम्हारे सपने अधूरे ही रहेंगे !!

©Anjali Nigam

#love_qoutes

15 Love

White गर तुम दो इज़ाजत तो कुछ ख्वाब फिर से बुन लूं ! जो चंद सांसे बची हैं मेरी उनमें फिर से प्रेम संगीत भर लूं ! जी लूं फिर से जज्बातों की दुनियां में दो कदम फिर से अपनी मर्जी से चल लूं !! ©Anjali Nigam

#love_shayari  White गर तुम दो इज़ाजत
तो कुछ ख्वाब फिर से बुन लूं !

जो चंद सांसे बची हैं मेरी
उनमें फिर से प्रेम संगीत भर लूं !

जी लूं फिर से जज्बातों की दुनियां में
दो कदम फिर से अपनी मर्जी से चल लूं !!

©Anjali Nigam

#love_shayari

11 Love

White जो जज़्बात बरसों से दबे हुए थे पन्नों में क्यों तुमने आकर उनको बाहर निकाला ! मृत पड़ा था एक अधूरा जीवन किताबों में क्यों जीने की उम्मीद दिलाकर लफ्जों में उतारा ! शब्द भी सांस लेते हैं जीवन उनमें भी होता है तर्पण करके जज्बातों का क्यों नहीं हमको तारा ! थके हुए हैं जज़्बात मेरे उनको तुम सोने दो मेरे जज्बातों की रूह को अब क्यों तुमने पुकारा !! ©Anjali Nigam

#पन्नों_के_देह_पर  White जो जज़्बात बरसों से दबे हुए थे पन्नों में
क्यों तुमने आकर उनको बाहर निकाला !

मृत पड़ा था एक अधूरा जीवन किताबों में
क्यों जीने की उम्मीद दिलाकर लफ्जों में उतारा !

शब्द भी सांस लेते हैं जीवन उनमें भी होता है
तर्पण करके जज्बातों का क्यों नहीं हमको तारा !

थके हुए हैं जज़्बात मेरे उनको तुम सोने दो
मेरे जज्बातों की रूह को अब क्यों तुमने पुकारा !!

©Anjali Nigam
Trending Topic