Deepa Kandpal

Deepa Kandpal Lives in Delhi, Delhi, India

दिल खुश😊 होता है कुछ लिखकर✍️ कुछ कहकर👩 ©"मेरे शब्द"✍️🙏दीपा कांडपाल😊🌹 (स्वरचित रचनाएँ)💞😊🙏

https://m.youtube.com/channel/UC3y4LCwRnHd-uv85xb8si5w

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

❣️"तस्वीर"❣️ अब मुझे उसकी मेरे पास रखी पुरानी तस्वीर बहुत भाती है क्यों कि वक्त ने उसे बहुत बदला पर उसकी वो तस्वीर आज भी बहुत मासूम है !! "मेरे शब्द"✍️🙏 दीपा कांडपाल😊🌹 ©Deepa Kandpal

#दीपाकांडपाल #मेरेशब्द #तस्वीर #कोट्स #nojotohindi  ❣️"तस्वीर"❣️
अब मुझे उसकी मेरे पास रखी 
पुरानी तस्वीर बहुत भाती है
क्यों कि वक्त ने उसे बहुत बदला
पर उसकी वो तस्वीर 
आज भी बहुत मासूम है !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹

©Deepa Kandpal

❣️"ख्वाब"❣️ कुछ ख्वाब भी अब चाहते हैं नए साल में आगे बढ़ना बीते साल में तो कई ख्वाबों पर पहरा लगा हुआ था !! "मेरे शब्द"✍️🙏 दीपा कांडपाल🌹😊 ©Deepa Kandpal

#दीपाकांडपाल #मेरेशब्द #विचार #PoetryOnline #nojotohindi  ❣️"ख्वाब"❣️
कुछ ख्वाब भी अब चाहते हैं 
नए साल में आगे बढ़ना
बीते साल में तो कई ख्वाबों पर 
पहरा लगा हुआ था !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल🌹😊

©Deepa Kandpal
 ❣️"शरद पूर्णिमा"❣️
शरद पूर्णिमा के रसिक चित्ताकर्षक चांद 
मैं निहारू एक टक प्रेम से तुम्हारी ओर 
एक पंक्ति में मैं भी 
अपने चित्त में प्रेम भक्ति श्रद्धा भाव 
समर्पण लिए तुम्हारे सम्मुख खड़ी हूं
वर्षों मौसम ने कई रंग बदले
पर मेरा प्रेम सदा अपूर्ण ही रहा
शरद पूर्णिमा के रसिक चित्ताकर्षक चांद 
अब आए हो मेरी निगाहों में पूर्ण रूप से तुम 
तो कुछ अपनी बरसती 
दिव्य चांदनी किरणों से तुम
मेरे प्रेम को श्रृंगार रस से भर दो तुम
मेरे अपूर्ण प्रेम को पूर्ण कर दो तुम !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹

©Deepa Kandpal

#fullmoon #शरदपूर्णिमा #मेरेशब्द #दीपाकांडपाल #कविता #Nojoto #nojotohindi #lovepoetry

234 View

❣️"मातृ शक्ति"❣️ हे मातृ शक्ति हमारा तुम्हें सादर प्रणाम है तुम प्रेम स्नेह ममतामई हो वात्सल्य की सुंदर मूरत हो तुम हमारी जन्मदात्री हो तुम ही हमारी पहचान हो तुम मुखमंडल का तेज हो हृदय की करुण पुकार हो तुम दुर्गा आदि शक्ति हो अखंड ज्योत की भक्ति हो तुम ही धर्म कर्म हो सोलह पवित्र संस्कार हो तुम तिमिर में पदीप्ती हो जीवन का कल्याण हो तुम सुंदर सृष्टि की रचियता हो इस जग की पालनहार हो !! "मेरे शब्द"✍️🙏 दीपा कांडपाल😊🌹 ©Deepa Kandpal

#दीपाकांडपाल #मेरेशब्द #स्वरचित #नोजोटो #कविता #hindi_poetry  ❣️"मातृ शक्ति"❣️
हे मातृ शक्ति 
हमारा तुम्हें सादर प्रणाम है
तुम प्रेम स्नेह ममतामई हो
वात्सल्य की सुंदर मूरत हो
तुम हमारी जन्मदात्री हो
तुम ही हमारी पहचान हो
तुम मुखमंडल का तेज हो
हृदय की करुण पुकार हो
तुम दुर्गा आदि शक्ति हो
अखंड ज्योत की भक्ति हो
तुम ही धर्म कर्म हो
सोलह पवित्र संस्कार हो
तुम तिमिर में पदीप्ती हो
जीवन का कल्याण हो 
तुम सुंदर सृष्टि की रचियता हो
इस जग की पालनहार हो !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹

©Deepa Kandpal

❣️"उसके पास जो है"❣️ उसके पास जो है वो मेरे पास नहीं मेरे पास जो है वो उसके पास नहीं पर हम दोनों अपना अपना जीवन जी रहे हैं अपने हिस्से का सुख दुख झेल रहे हैं !! "मेरे शब्द"✍️🙏 दीपा कांडपाल😊🌹 ©Deepa Kandpal

 ❣️"उसके पास जो है"❣️
उसके पास जो है 
वो मेरे पास नहीं
मेरे पास जो है 
वो उसके पास नहीं
पर हम दोनों 
अपना अपना 
जीवन जी रहे हैं 
अपने हिस्से का 
सुख दुख झेल रहे हैं !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹

©Deepa Kandpal

#दीपाकांडपाल #मेरेशब्द #विचार #नोजोटो #Nojoto #Hindi #hindi_poetry #onlinepoetry #Poetry

19 Love

❣️"मन में चलते कई तरह के प्रश्न"❣️ मन में चलते कई तरह के प्रश्न कभी खुद के लिए ही खड़े हो उठते हैं उनका हल हमको खुद को ही खोजना पड़ता है क्यों कि उन प्रश्नों का जवाब किसी और के पास नहीं होता खुद हमसे ही होता है पर कभी समझ नहीं आता उन प्रश्नों के लिए क्या उत्तर हो तब उन प्रश्नों को वक्त पर छोड़ दिया जाता है और वह वक्त धीरे-धीरे तय करता है जो भी उत्तर वो हमारे प्रश्नों के लिए एक बेहतर उत्तर होता है !! "मेरे शब्द"✍️🙏 दीपा कांडपाल😊🌹 ©Deepa Kandpal

#दीपाकांडपाल #मेरेशब्द #नोजोटो #विचार #PoetryOnline  ❣️"मन में चलते कई तरह के प्रश्न"❣️
मन में चलते कई तरह के प्रश्न 
कभी खुद के लिए ही 
खड़े हो उठते हैं
उनका हल हमको 
खुद को ही खोजना पड़ता है
क्यों कि उन प्रश्नों का जवाब 
किसी और के पास नहीं होता
खुद हमसे ही होता है
पर कभी समझ नहीं आता 
उन प्रश्नों के लिए क्या उत्तर हो
तब उन प्रश्नों को 
वक्त पर छोड़ दिया जाता है
और वह वक्त 
धीरे-धीरे तय करता है 
जो भी उत्तर
वो हमारे प्रश्नों के लिए 
एक बेहतर उत्तर होता है !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹

©Deepa Kandpal
Trending Topic