White ❣️"नदी"❣️
नदी के दोनों किनारे बहुत दूर दूर खड़े है
उनमें आपस का प्रेम बहुत गहरा है
पर उनका मिलना नामुमकिन सा है
उनका प्रेम हर दिन की प्रतीक्षा में
मिलन की चाह हमेशा रखता है
इसलिए नदी में लहरें आती जाती रहती हैं
जो एक प्रेम करने वाले किनारे को चूम कर
दूसरे किनारे के पास जाकर
उसको प्रेम से चूमती है
और उन किनारों के आपसी प्रेम को
वो लहरें हर दिन मजबूत करती रहती है !!
"मेरे शब्द"✍️🙏
दीपा कांडपाल😊🌹
©Deepa Kandpal
#मेरेशब्द #दीपाकांडपाल
#nojoto #nojotohindi
#PoetryOnline #hindiquotes