Mahesh Kumar 'Maddy'

Mahesh Kumar 'Maddy' Lives in Sikar, Rajasthan, India

जो सोचता हूँ, वो बात लिखता हूँ, ख़्वाहिशों के अल्फ़ाज़ लिखता हूँ।

  • Latest
  • Popular
  • Video
#महेश_कुमार_मैडी #महेश_कुमार #mahesh_kumar_maddy #शायरी

#महेश_कुमार #महेश_कुमार_मैडी #mahesh_kumar_maddy खूबसूरत दो लाइन शायरी

180 View

#महेश_कुमार_मैडी #महेश_कुमार #mahesh_kumar_maddy #विचार #मैडी

लिखूँ इक गीत तेरी ख़ातिर ये तेरे लबों की गुज़ारिश है। हम आ गए जो इतने क़रीब ये ज़रूर दिलों की साज़िश है। बस तुझको पा लूँ ज़िंदगी में ये इस दिल की ख़्वाहिश है। और तेरा भी मुझे ही चाहना ये ज़रूर दिलों की साज़िश है। जो हिचकियों से बेहाल है तू मेरी यादों की आज़माईश है। इक तेरे सिवा कोई याद नहीं ये ज़रूर दिलों की साज़िश है। ©Mahesh Kumar 'Maddy'

#महेश_कुमार #प्रेम #शायरी #मैडी #Exploration  लिखूँ इक गीत तेरी ख़ातिर 
ये तेरे लबों की गुज़ारिश है। 
हम आ गए जो इतने क़रीब 
ये ज़रूर दिलों की साज़िश है। 

बस तुझको पा लूँ ज़िंदगी में 
ये इस दिल की ख़्वाहिश है। 
और तेरा भी मुझे ही चाहना 
ये ज़रूर दिलों की साज़िश है। 

जो हिचकियों से बेहाल है तू 
मेरी यादों की आज़माईश है। 
इक तेरे सिवा कोई याद नहीं 
ये ज़रूर दिलों की साज़िश है।

©Mahesh Kumar 'Maddy'
#महेश_कुमार #प्रेम #प्यार #बारिश #बहाना #महेश  होकर तुझसे दूर, तेरी याद में ओ साथी 
लिखता हूँ तेरी ख़ातिर मैं प्यार के तराने 
क्यों तड़पाती है मुझको, हसीं है मौसम 
तू आजा मुझसे मिलने बारिश के बहाने 

हम-तुम, तुम-हम रहते इक-दूजे में गुम 
क्या दिलनशीं शामें, कैसे थे दिन सुहाने 
आज फिर उसी तरह हो जाए 'हम-तुम' 
तू आजा मुझसे मिलने बारिश के बहाने 

इक तेरी ख़ातिर सब हार सकता हूँ 'मैं' 
तू सही, मैं ग़लत, आ भी जा मुझे हराने 
बेबस तेरे प्यार में, यार बैठा इंतज़ार में 
तू आजा मुझसे मिलने बारिश के बहाने

©Mahesh Kumar 'Maddy'
#महेश_कुमार #चाँदनी #प्रेम #प्यार #शायरी #ख़्वाब  कल चाँदनी रात में, इक हसीन ख़्वाब में, 
दो नैना बावरे प्रियवर की राह ताकते रहे। 
ना जाने कब होगा आख़िर दीदार उनका, 
ये सोचकर ख़्वाब ख़ुद नैनों में झाँकते रहे।

©Mahesh Kumar 'Maddy'
 किस क़दर प्यार है मुझको तुझसे, कैसे तुझको बताऊँ? 
मैं चाहता हूँ, तू बस मेरे क़दमों से क़दम मिलाकर चले। 
जो तेरे-मेरे क़दमों को मिला दे, वो राह कहाँ से लाऊँ? 

हो गया मैं तेरी चाहत में दीवाना, कैसे न तुझको चाहूँ? 
मैं तुझको कितना चाहता हूँ, चाहता हूँ तू भी मुझे चाहे। 
तू बता तेरे दिल में, मेरी ख़ातिर वो चाह कहाँ से लाऊँ? 

तुझ बिन इक पल जीना दुश्वार है, कैसे तुझको समझाऊँ? 
हर पल मैं तेरा ही साथ चाहता हूँ, तू हर जनम मुझे मिले। 
जन्मों-जनम तुझे मेरे नाम लिखे, वो स्याह कहाँ से लाऊँ? 

तू मेरी ओर इक क़दम बढ़ा, मैं तेरी ओर दौड़ा चला आऊँ 
इक तुझको पाने को ख़ातिर मैं कुछ भी कर सकता हूँ? 
तू इशारा तो करके देख, कैसे मैं हर हद से गुजर जाऊँ।।

©Mahesh Kumar 'Maddy'

#महेश_कुमार #मैडी #चाहत #इश्क़ #Love #राह #कविता #Poetry

72 View

Trending Topic