अमित ' मल्हार '

अमित ' मल्हार '

किताबों में पढ़ा था मिलाने वाला तो खुदा होता है अब याद आता है, तो किताबें पढ़ने का मन नहीं होता

  • Latest
  • Popular
  • Video
#शायरी  ना कहो ऐसे ,दर्द होता है
ना रहो ऐसे ,दर्द होता है
 
गुस्सा हो तो हम पर निकाल लो
गैर से बात, ना करों ऐसे , दर्द होता है

©अमित ' मल्हार '

ना कहो ऐसे ,दर्द होता है ना रहो ऐसे ,दर्द होता है गुस्सा हो तो हम पर निकाल लो गैर से बात, ना करों ऐसे , दर्द होता है ©अमित ' मल्हार '

314 View

#शायरी  किसी को दर्द देकर कभी कोई खुश नहीं रहा
वक़्त आएगा जब रोने वाला हसेगा और हसने वाला रोएगा
किसी के साथ ना होने से क्या बितती है दिल पर ,और कैसी कटती है रातें
वो तब जानेगा जब वो जिसके साथ रहना चाहता है उसे खोएगा

©अमित ' मल्हार '

किसी को दर्द देकर कभी कोई खुश नहीं रहा वक़्त आएगा जब रोने वाला हसेगा और हसने वाला रोएगा किसी के साथ ना होने से क्या बितती है दिल पर ,और कैसी कटती है रातें वो तब जानेगा जब वो जिसके साथ रहना चाहता है उसे खोएगा ©अमित ' मल्हार '

326 View

#फ्रैंड्स #शायरी  यार जो आपके हंसने पर 
बेवजह आपके साथ हसने लग जाए
यार जो अपनी मर्जी से ,आपसे गले लग जाए
यार जो भीड़ में आपकी टांग खींचने लग जाए
यार जो तकलीफ में आपके साथ चलने लग जाए
यार जो आपकी उदासी को दूर ले जाए 
यार जो आपकी गलतियों को बेझिझक बताएं
यार  जो खामोशी से आपका साथ निभाए
यार जो बहुत कुछ करके भी किसी को कुछ न बताए
यार जो आपके इशारे को इशारे से समझ जाए 
यार जो आपकी नाकामियों में आपके साथ खड़े नजर आए
मतलबी ज़माने में सब आपको अपने मतलब से याद करते हैं
यार वह जो आपके लिए दुनियां से लड़ जाए

©अमित ' मल्हार '
#शायरी #tarif

#tarif

630 View

#शायरी  बात इतनी बढ़ गई थी 
एक की जान जानी ही थी

©अमित ' मल्हार '

बात इतनी बढ़ गई थी एक की जान जानी ही थी ©अमित ' मल्हार '

402 View

#शायरी #BreakUp #लव #Dard #dukh #SAD  मन भरकर रो लेने से  यार दर्द कम नहीं होता
जल्द कम हो जाए तो ,वो कोई ग़म नहीं होता

सच में टूटता है दिल ,तो कई टुकड़ों में इस तरह
समेटने वाले का भी ,तब समेटने का मन नहीं होता

उसकी पसंद से अच्छी तरफ से वाकिफ था मैं
अगर मज़बूरी होती तो हाथ में वहीं कंगन नहीं होता

किताबो में पढ़ा था मिलाने वाला तो खुदा होता है
अब याद आता है तो किताबे पढ़ने का मन नहीं होता

मंदिरों में माथा टेकने से कुछ हासिल नहीं होता ' अमित '
छोड़ने वाला छोड़ ही देता है ,अगर उसका मन नहीं होता

©amit kumar
Trending Topic