यार जो आपके हंसने पर
बेवजह आपके साथ हसने लग जाए
यार जो अपनी मर्जी से ,आपसे गले लग जाए
यार जो भीड़ में आपकी टांग खींचने लग जाए
यार जो तकलीफ में आपके साथ चलने लग जाए
यार जो आपकी उदासी को दूर ले जाए
यार जो आपकी गलतियों को बेझिझक बताएं
यार जो खामोशी से आपका साथ निभाए
यार जो बहुत कुछ करके भी किसी को कुछ न बताए
यार जो आपके इशारे को इशारे से समझ जाए
यार जो आपकी नाकामियों में आपके साथ खड़े नजर आए
मतलबी ज़माने में सब आपको अपने मतलब से याद करते हैं
यार वह जो आपके लिए दुनियां से लड़ जाए
©अमित ' मल्हार '
#फ्रैंड्स