.....S

.....S

I am a good listener....

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

White तनहाइयाँ।। यू कहूँ तो बहुत से लोगों से घिरी हूँ मैं जमाने भर के लोगों से रोज़ मिलना, बाते करना, सभी को अपना समझ लेना , शायद, यही मेरे जीवन का किरदार हो। फिर अपना किरदार समझने के बाद, जब मै शांति और एकांत की तलाश करती हूँ, तो समझ आता है कितना तन्हा है ये किरदार और कितनी तन्हा हूँ मै।। ©.....S

#तनहाइयाँ #अकेलापन #SAD  White तनहाइयाँ।। 

यू कहूँ तो बहुत से लोगों से घिरी हूँ मैं
जमाने भर के लोगों से रोज़ मिलना, 
बाते करना, सभी को अपना समझ लेना , 
शायद,
 यही मेरे जीवन का किरदार हो।

फिर अपना किरदार समझने के बाद, 
जब मै शांति और एकांत की तलाश करती हूँ, 
तो समझ आता है 
कितना तन्हा है ये किरदार 
और कितनी तन्हा हूँ मै।।

©.....S
#मोहब्बत  नूर सा झलक रहा है, आज उसके चेहरे पर
शायद, 
मोहब्बत का इंतजार खत्म हो चला हो उसका।

©.....S
 उम्र के इस पड़ाव मे, 
एक असीम शांति की अनुभूति है। 
कही बचपन का लड़कपन है, 
तो कही, जवानी का जोश और समझदारी। 
कही पुराने रिश्तों के टूटने का दुख है, 
तो कही, नये रिश्तों के बनने की खुशी। 
न गिले हैं, न शिकवे और न ही शिकायते,
 है तो बस शांति, अपनापन और प्यार।।

©Sapna

#2023Recap

72 View

#navratri #Quotes #day  पर्वतराज हिमालय पुत्री
माता शैलपुत्री। 
शांत व हाथों मे 
कमल और त्रिशूल लिए
नंदी बैल पर शोभायमान है
इनके चरनो मे हम 
शत् शत् नमन्
करते हैं।।

©Sapna

#navratri #day 1

72 View

#इंतजार #करतें #Quotes #गए #रह  हम उनका इंतज़ार करते रह गए और, 
वो ख्वाब देखने मे मशगुल हो गये।।

©Sapna
#मोहब्बत #हुईं #है   तुम वो डोर हो जिससे
 मेरी किस्मत बंधी है।। 

तुम वो ताज हो जिससे
मुझे नवाज़ा गया है।। 

तुम वो शृंगार हो जिससे
मुझे सजाया गया है।। 

तुम वो शक्स हो जिससे
मुझे मोहब्बत हुई है।।

©Sapna
Trending Topic