उम्र के इस पड़ाव मे,
एक असीम शांति की अनुभूति है।
कही बचपन का लड़कपन है,
तो कही, जवानी का जोश और समझदारी।
कही पुराने रिश्तों के टूटने का दुख है,
तो कही, नये रिश्तों के बनने की खुशी।
न गिले हैं, न शिकवे और न ही शिकायते,
है तो बस शांति, अपनापन और प्यार।।
©Sapna
#2023Recap