Chand Ansari

Chand Ansari

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

बड़ी फुरसत से लूटा गया है ये जंगल पहली नजर में ये बीरान नजर नहीं आता ©Chand Ansari

#findsomeone  बड़ी फुरसत से लूटा गया है ये जंगल
पहली नजर में ये बीरान नजर नहीं आता

©Chand Ansari

बड़ी फुरसत से लूटा गया है #findsomeone

13 Love

यूं ही नहीं मै उसपे फिदा हूं कुछ तो बात मेरे यार में है जो तुझको जान से जादा अज़ीज़ है मेरी जान बो सक्श अभी किरदार में है ©Chand Ansari

#Light  यूं ही नहीं मै उसपे फिदा हूं 
कुछ तो बात मेरे यार में है 
जो तुझको जान से जादा अज़ीज़ है
मेरी जान बो सक्श अभी किरदार में है

©Chand Ansari

अभी किरदार में है #Light

12 Love

किसी भी हालत कोई भी दम नही जाता मेरी आंख से तेरा गम नही जाता सफर ए इम्तेहान में दोनों ही नाकाम हुए एक दिल में खुदा नही एक दिल से सनम नही जाता ©Chand Ansari

#Light  किसी भी हालत कोई भी दम नही जाता
मेरी आंख से तेरा गम नही जाता 
सफर ए इम्तेहान में दोनों ही नाकाम हुए 
एक  दिल में खुदा नही एक  दिल से सनम 
नही जाता

©Chand Ansari

मेरी आंख से तेरा गम नही जाता #Light

18 Love

हम इस मंजर पे हैरान थोड़ी हैं राहे सफरे इस्क आसान थोड़ी हैं हमारी इस अदा को बुजदिली समझते हो तुम ख़ामोश मिजाज़ हैं बेजुबान थोड़ी हैं एक हकीकत आज तू भी जान ले छोड कर जाने वाले एक तेरे ना होने से सहरे दिल बीरान थोड़ी है ©Chand Ansari

#flowers  हम इस मंजर पे हैरान थोड़ी हैं 
राहे सफरे इस्क आसान थोड़ी हैं
हमारी इस अदा को बुजदिली समझते हो तुम
ख़ामोश मिजाज़ हैं बेजुबान थोड़ी हैं
एक हकीकत आज तू भी जान ले
 छोड कर जाने वाले
एक तेरे ना होने से सहरे दिल बीरान थोड़ी है

©Chand Ansari

राहें सफरे इस्क आसान थोड़ी हैं #flowers

18 Love

है कोई इस ज़माने में जिसको ये हुनर भी आता हो कोई शख्स जो बुरा हो और बुरा नज़र भी आता हो ©Chand Ansari

#moonlight  है कोई इस ज़माने में जिसको ये हुनर भी आता हो
कोई शख्स जो बुरा हो और बुरा नज़र भी आता हो

©Chand Ansari

#moonlight

13 Love

रात उससे आंख मिचौली में हम हार गए बो एक तस्वीर जिसे सबसे छुपा के रखखा है ©Chand Ansari

#wetogether  रात उससे आंख मिचौली में हम हार गए
बो एक तस्वीर जिसे सबसे छुपा के रखखा है

©Chand Ansari

#wetogether

14 Love

Trending Topic