हम इस मंजर पे हैरान थोड़ी हैं
राहे सफरे इस्क आसान थोड़ी हैं
हमारी इस अदा को बुजदिली समझते हो तुम
ख़ामोश मिजाज़ हैं बेजुबान थोड़ी हैं
एक हकीकत आज तू भी जान ले
छोड कर जाने वाले
एक तेरे ना होने से सहरे दिल बीरान थोड़ी है
©Chand Ansari
राहें सफरे इस्क आसान थोड़ी हैं
#flowers