सिंह एक शायर

सिंह एक शायर

शायर

https://www.instagram.com/p/CilAs3JBMoc/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

  • Latest
  • Popular
  • Video

बस कुछ साल ही रह पाया उसके साथ,लेकिन उन कुछ सालों में जिंदगी भर की यादें हैं ,आज वो मेरे पास नहीं है लेकिन हर पल मेरे साथ है, मेरी यादों में मेरे एहसासों में,काफी साल हो गए उससे दूर हुए पर इन सालों में ऐसा कोई दिन नहीं जब मैंने उसे याद नहीं किया,भले ही वक्त बहुत तेजी से बीत रहा है पर मैं खुद को आज भी वहीं पता हूँ जहां बरसों पहले उसने मुझे छोड़ा था,जब उससे आखिरी बार मैं मिला तो वो उसकी आंखों में आंसू थे और चेहरे पे डर की क्या मैं उसके बिना रह पाऊंगा उसने मेरा हाथ थामा और कहा की तुम कभी मुझे याद कर के उदास मत होना बल्कि मुझे याद कर के मुस्कुराना,मैंने उससे वादा किया कि मैं रोऊंगा नहीं और शायद आज तक मैं उससे किये वादे को निभा रहा हूँ। ©सिंह एक शायर

#SAD  बस कुछ साल ही रह पाया उसके साथ,लेकिन उन कुछ सालों में जिंदगी भर की यादें हैं ,आज वो मेरे पास नहीं है लेकिन हर पल मेरे साथ है, मेरी यादों में मेरे एहसासों में,काफी साल हो गए उससे दूर हुए पर इन सालों में ऐसा कोई दिन नहीं जब मैंने उसे याद नहीं किया,भले ही वक्त बहुत तेजी से बीत रहा है पर मैं खुद को आज भी वहीं पता हूँ जहां बरसों पहले उसने मुझे छोड़ा था,जब उससे आखिरी बार मैं मिला तो वो उसकी आंखों में आंसू थे और चेहरे पे डर की क्या मैं उसके बिना रह पाऊंगा उसने मेरा हाथ थामा और कहा की तुम कभी मुझे याद कर के उदास मत होना बल्कि मुझे याद कर के मुस्कुराना,मैंने उससे वादा किया कि मैं रोऊंगा नहीं और शायद आज तक मैं उससे किये वादे को निभा रहा हूँ।

©सिंह एक शायर

Short Story

15 Love

मुझसे रूठना मुझी को मनाना, वादा जो किया उसे निभाना,नहीं कुछ भी तुम्हारे सम्मान से बढ़कर मेरे लिए,तुम भी हमेशा मुझे हृदय में बसाना,रहूंगा हमेशा पास तुम्हारे बस तुम भी थोड़ा वक्त मेरे साथ बिताना,और माना कर देता हूँ नादानियां अक्सर बस थामना मेरा हाथ और प्यार से समझाना। ©सिंह एक शायर

#achievement  मुझसे रूठना मुझी को मनाना, वादा जो किया उसे निभाना,नहीं कुछ भी तुम्हारे सम्मान से बढ़कर मेरे लिए,तुम भी हमेशा मुझे हृदय में बसाना,रहूंगा हमेशा पास तुम्हारे बस तुम भी थोड़ा वक्त मेरे साथ बिताना,और माना कर देता हूँ नादानियां अक्सर बस थामना मेरा हाथ और प्यार से समझाना।

©सिंह एक शायर

#achievement

10 Love

mohabbat

122 View

आज मैं यूहीं लिख रहा हूँ वजह कुछ खास नहीं है मेरे लिखने को जो भी मुझे सिखाने में लगे हैं वो समझ जाय कि वक्त गया मेरे सीखने को अब समय है मेरे निखरने का वक्त के साथ खुद को सिंचने का लीन रहता हूँ अपने कर्म में सबको लगता है कि मैं बदल गया हूँ वो क्यों नहीं समझते कि कौन मेरा कौन पराया ये मैं समझ गया हूँ वक्त आने पे सब खींच लेते हैं अपने-अपने कदम पर मैं हमेशा रहूं खड़ा इनके लिए ये भी है इनको भरम वो समय कुछ और था जब मैं रहता तैयार हरदम बिकने को आज मैं यूहीं लिख रहा हूँ वजह कुछ खास नहीं है मेरे लिखने को । ©सिंह एक शायर

#शायरी #Sawera  आज मैं यूहीं लिख रहा हूँ वजह कुछ खास नहीं है
 मेरे लिखने को
जो भी मुझे सिखाने में लगे हैं वो समझ जाय कि वक्त गया मेरे सीखने  को
अब समय है मेरे निखरने का
 वक्त के साथ खुद को सिंचने का
लीन रहता हूँ अपने कर्म में सबको लगता है कि मैं बदल गया हूँ 
वो क्यों नहीं समझते कि कौन मेरा कौन पराया ये मैं समझ गया हूँ
वक्त आने पे सब खींच लेते हैं अपने-अपने कदम
पर मैं हमेशा रहूं खड़ा इनके लिए ये भी है इनको भरम
वो समय कुछ और था जब मैं रहता तैयार हरदम बिकने को
आज मैं यूहीं लिख रहा हूँ वजह कुछ खास नहीं है मेरे 
लिखने  को  ।

©सिंह एक शायर

#Sawera

13 Love

Arz Kiya Hai

Arz Kiya Hai

Monday, 20 March | 11:00 pm

0 Bookings

Expired
#शायरी #sadstory

#sadstory

212 View

Trending Topic