New Year 2024-25 बाटेंगे मिल के गम भी आओ करें ये वादा,
बाटेंगे मिल के खुशियाँ उस साल से भी ज़्यादा।
हसते हसाते मिल के ये साल काट लेंगे,
मुश्किल जो कोई आई हम साथ बाट लेंगें।
तोड़ेंगे पर कभी न ये दोस्ती का धागा,
बाटेंगे मिल के खुशियाँ उस साल से भी ज़्यादा।
अपनी ये सादगी बस बिलकुल न खोने पाये,
कामों से देखो अपने कोई न रोने पाये।
बस खुश रखेन्गे सनको आओ करें इरादा,
बाटेंगे मिल के खुशियाँ उस साल से भी ज़्यादा।
रिश्ते बने नये जो आगे भी चलते जाएँ,
हम सबकी जिन्दगी में कोई भी ग़म न आए।
बस सोच बड़ी करके जीवन बिताएँ सादा,
बाटेंगे मिल के खुशियाँ उस साल से भी ज़्यादा।
इतनी दुआ है मेरी फूले फले ज़माना,
हर एक लफ्ज़ पे हो ग़ज़लों का ये तराना।
इस एक आरज़ू को रातों को हूँ मैं जागा,
बाटेंगे मिल के खुशियाँ उस साल से भी ज़्यादा।
©Tarik Khan
Continue with Social Accounts
Facebook Googleor already have account Login Here