Sign in
सैनीबाबू

सैनीबाबू Lives in Jorhat, Assam, India

A common people of uncommon Country.

  • Latest
  • Popular
  • Video

White प्रसन्नता एक चाय की प्याली,धुंध में लिपटा उनींदा सा सूरज । मेरी अंगड़ाई और बेतरतीब बिस्तर की सलवटें । हर सुबह मुस्कुराकर मुझे एक नई कहानी कहती है। वो जो मेरी मुश्किल है आजकल थोड़ी दूर रहती है। सैनीबाबू ©सैनीबाबू

#Thinking  White प्रसन्नता

एक चाय की प्याली,धुंध में लिपटा उनींदा सा सूरज ।
मेरी अंगड़ाई और बेतरतीब बिस्तर की सलवटें ।
हर सुबह मुस्कुराकर मुझे एक नई कहानी कहती है। 
वो जो मेरी मुश्किल है आजकल थोड़ी दूर रहती है।

सैनीबाबू

©सैनीबाबू

#Thinking

14 Love

poetry in lovers love poetry for her love poetry in hindi sad poetry

2,376 View

2,286 View

#Bhakti

171 View

White आक्षेप तुम फूल बनी पर ना महकी, भँवरा बन मैं जलता रहता। उड़ता फिरता पगला मन सा विरहा मनमें ढ़लता रहता। तुमने कबहुँ अपना समझा, सँग में रह क्या हम भी मरते? हमने तुमको सपना समझा, जलता हिय लेकर क्या करते? पगला मन था पगली बतियाँ, गुजरी कितनी दुखती रतियाँ। विरहा मन की झरती पतियाँ, बहती रहती दुख की नदियां। खुद से खुद को कहते रहते , जल से नयना बहते रहते। हम क्यों इतना सहते रहते, कुछ तो तुम भी हमको कहते। #सैनिबाबू ©सैनीबाबू

#सैनिबाबू #Sad_shayri  White 
आक्षेप

तुम फूल बनी पर ना महकी,
भँवरा बन मैं जलता रहता।
उड़ता फिरता पगला मन सा
विरहा मनमें ढ़लता रहता।

तुमने कबहुँ अपना समझा,
सँग में रह क्या हम भी मरते?
हमने तुमको सपना समझा,
जलता हिय लेकर क्या करते?

पगला मन था पगली बतियाँ,
गुजरी कितनी दुखती रतियाँ।
विरहा मन की झरती पतियाँ,
बहती रहती दुख की नदियां।

खुद से खुद को कहते रहते ,
जल से नयना बहते रहते।
हम क्यों इतना सहते रहते,
कुछ तो तुम भी हमको कहते।

#सैनिबाबू

©सैनीबाबू

#Sad_shayri

17 Love

#lonely_quotes  White 
गीतिका छंद
2122 2122 2122 212
हार तेरी हो भले ही खैल आना  चाहिये।
वक़्त को भी तो कभी यूं आजमाना चाहिये।
भूल बातें जीत की तू हार को भी प्यार दे, 
रोक ले जो वो तुझे तो मान जाना चाहिए।
दुश्मनों का है भरोसा दोस्त को तू जान ले,
पीठ में जो मार दे तो जान जाना चाहिये।
साथ तो देते सभी आसान राहों में मगर,
कंटको में भी उसे तो साथ आना चाहिये।
छोड़ दे जो हाथ तेरा तोड़ कर दिल बीच मे,
साथ ऐसा हो अगर पहचान पाना चाहिये।
यार सैनी साथ में है कौन इस संसार में,
खोल दरवाजे दिलों के, मुस्कुराना चाहिये। 
सैनीबाबू

©सैनीबाबू

#lonely_quotes

153 View

Trending Topic