Rakesh frnds4ever

Rakesh frnds4ever

मत पूछ कि क्या हाल है मेरा तेरे आगे,,तू ये देख कि क्या रंग है तेरा मेरे आगे--Insta_- ry73723 (कुंवर सिंह8794)

  • Latest
  • Popular
  • Video
#विचार #उल्फ़त #rkyadavquotes #rkyfrnds4ever #कब्र #साँस  White मौत सबको आनी है कौन इससे छूटा है
तू फ़ना नही होगा ये खयाल झूठा है

साँस टूटते ही सब रिश्ते टूट जायेंगे
बाप माँ बहन बीवी बच्चे छूट जायेंगे
तेरे जितने हैं भाई वक़तका चलन देंगे
छीनकर तेरी दौलत दोही गज़ कफ़न देंगे
जिनको अपना कहता है सब ये तेरे साथी हैं
कब्र है तेरी मंज़िल और ये बराती हैं

ला के कब्र में तुझको मुरदा बक डालेंगे
अपने हाथोंसे तेरे मुँह पे खाक डालेंगे
तेरी सारी उल्फ़त को खाक में मिला देंगे
तेरे चाहनेवाले कल तुझे भुला देंगे

इस लिये ये कहता हूँ खूब सोचले दिल में
क्यूँ फंसाये बैठा है जान अपनी मुश्किल में
कर गुनाहों पे तौबा ,,,आके बस सम्भल जायें - २
दम का क्या भरोसा है,,,,जाने कब निकल जाये - २

मुट्ठी बाँधके आनेवाले ...
मुट्ठी बाँधके आनेवाले हाथ पसारे जायेगा
धन दौलत जागीर से तूने क्या पाया क्या पायेगा
चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा - ४ 
,,,,,,,, 3 ,,,,,,,,

©Rakesh frnds4ever

#मौत सबको आनी है कौन इससे छूटा है तू फ़ना नही होगा ये खयाल झूठा है #साँस टूटते ही सब रिश्ते टूट जायेंगे बाप #माँ बहन बीवी बच्चे छूट जायेंगे तेरे जितने हैं भाई वक़तका चलन देंगे छीनकर तेरी दौलत दोही गज़ #कफ़न देंगे जिनको अपना कहता है सब ये तेरे साथी हैं कब्र है तेरी मंज़िल और ये बराती हैं ला के #कब्र में तुझको मुरदा बक डालेंगे अपने हाथोंसे तेरे मुँह पे खाक डालेंगे तेरी सारी #उल्फ़त को खाक में मिला देंगे तेरे चाहनेवाले कल तुझे भुला देंगे इस लिये ये कहता हूँ खूब सोचले दिल में क्यूँ फंसाये बैठा है ज

135 View

#सिकन्दर #रुस्तम #विचार #ज़माने #rkyadavquotes #rkyfrnds4ever  White मौत ने ज़माने को ये समा दिखा डाला
कैसे कैसे रुस्तम को खाक में मिला डाला

याद रख सिकन्दर के हौसले तो आली थे
जब गया था दुनिया से दोनो हाथ खाली थे

अब ना वो हलाकू है और ना उसके साथी हैं
जंग जो न कोरस है और न उसके हाथी हैं

कल जो तनके चलते थे अपनी शान-ओ-शौकत पर
शमा तक नही जलती आज उनकी तुरबत पर

अदना हो या आला हो
सबको लौट जाना है - २
मुफ़्हिलिसों का अन्धर का
कब्र ही ठिकाना है - २

जैसी करनी ...
जैसी करनी वैसी भरनी आज किया कल पायेगा
सरको  उठाकर चलनेवाले एक दिन ठोकर खायेगा
चढ़ता सूरज धीरे धीरे ढलता है ढल जायेगा - २
ढल जायेगा ढल जायेगा - २

,,,,,,,,,,,,,,,,, 2 ,,,,,,,,,,,,,,,,,,

©Rakesh frnds4ever

मौत ने #ज़माने को ये समा दिखा डाला कैसे कैसे #रुस्तम को खाक में मिला डाला याद रख #सिकन्दर के हौसले तो आली थे जब गया था #शान _ओ_शौकत पर शमा तक नही जलती आज उनकी तुरबत पर अदना हो या आला हो सबको लौट जाना है - २ मुफ़्हिलिसों का अन्धर का #कब्र ही ठिकाना है - २ जैसी करनी ... जैसी करनी वैसी भरनी आज किया कल पायेगा सरको उठाकर चलनेवाले एक दिन ठोकर खायेगा चढ़ता #सूरज धीरे धीरे #ढलता है ढल जायेगा - २ ढल जायेगा ढल जायेगा - २ #rakeshyadav #rkyadavquotes #rkyfrnds4ever @nojoto @निजोतोहिंदी @nojotohindi @noj

108 View

#हमराही #हमदर्द #हमनवां #विचार #हमसफर #rkyadavquotes  White कुछ तो होश रख ले 

ए मेरे

 हमदम हमनवा हमसफर हमराही हमदर्द

,,,,,,,,,,,मेरे शरीर,,,,,,,,

कि इक तुझ बिन

कोई मेरा अपना है भी तो नहीं इस जहां में

©Rakesh frnds4ever

कुछ तो #होश रख ले ए मेरे #हमदम #हमनवां #हमसफर #हमराही #हमदर्द ,,,,,,,,,,,मेरे #शरीर ,,,,,,,, कि इक तुझ बिन

99 View

#परिवारों #कविता #जमाने #जालिम #नासूर #rkyadavquotes  White कोई कैसे जीते जालिम जमाने से
कि अपने ही लगे पड़ें हैं 
अपनों कि लाश गिराने में 

कोई कैसे जिए 
 इन बेबस दुखी नासूर अत्याचारों से 
कि खूनी दरिंदे बने हुए हैं 
अपने ही परिवारों में

""""किस्मत को मंज़ूर यही था जीती बाज़ी हार गए 
लड़ते रहे हम तूफानों से और वो दरया पार गए""""

,,,,,,जब किसी की इच्छा या चाह ही नहीं है ,,,
तो
मैं जीतकर भी ,,,,क्या करू ,,,..!!!???!!!

©Rakesh frnds4ever

#कोई #कैसे जीते #जालिम #जमाने से कि अपने ही लगे पड़ें हैं अपनों कि #लाश गिराने में कोई कैसे जिए इन बेबस दुखी #नासूर अत्याचारों से कि खूनी दरिंदे बने हुए हैं अपने ही #परिवारों में

135 View

#गलतफहमी #जिंदगी #इस_कदर #विचार #चाहने #rkyadavquotes  White यूं तो कभी सोचा भी नहीं था 
कि 
जिंदगी हमें इस क़दर
परेशा करेगी
,,,,,,,
आप को
गलतफहमी हुई है हुजूर
हम तो इसे सोचे भी ना 
आप इसे चाहने की बात करते हो,..

©Rakesh frnds4ever

#यूं तो #कभी #सोचा भी नहीं था कि #जिंदगी हमें #इस_कदर परेशा करेगी ,,,,,,, आप को #गलतफहमी हुई है हुजूर हम तो इसे सोचे भी ना

126 View

#बड़े_अरसे_से #खामखां #ख्वाइश #कोट्स #rkyadavquotes #rkyfrnds4ever  White जीने की ख्वाइश में ,,,,,,मरे जा रहे हैं लोग

ओर इक हम हैं 

कि

 बड़े अरसे से 

मरने की ख्वाइश में,,,,खामखां जिए जा रहे हैं।।

©Rakesh frnds4ever

#जीने की #ख्वाइश में #मरे जा रहे हैं #लोग ओर इक हम हैं कि #बड़े_अरसे_से मरने की ख्वाइश में, #खामखां #जिए जा रहे हैं।। #rakeshyadav #rkyadavquotes #rkyfrnds4ever @nojoto @nojotohindi @निजोतो @निजोतोहिंदी @nojotolife @s @nojotothoughts @निजोतविचार @rkyfrnds4ever @rkysky1625

126 View

Trending Topic