Shraddha

Shraddha

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video

तेरी मनमोहक मूरत से जब से लड़ गयी अंखिया, तुम्ही को बस निहारे हूँ, ना भायें अब कोई बतियाँ, वो कौन छलिया है,ये पूछें हैं सभी सखियाँ, जरा हमरी भी सुध ले लो, ना कटती तुझ बिन ये रतियाँ। ©Shraddha

#भक्ति  तेरी मनमोहक मूरत से जब से लड़ गयी अंखिया,
तुम्ही को बस निहारे हूँ, ना भायें अब कोई बतियाँ,
वो कौन छलिया है,ये पूछें हैं सभी सखियाँ,
जरा हमरी भी सुध ले लो, ना कटती तुझ बिन ये रतियाँ।

©Shraddha

# प्रेम

13 Love

ऐ चाँद ,क्यों तेरा दीदार मुझे उनकी याद दिलाता है तुझे निहारकर बैचैन दिल को सुकून मिल जाता है देखते हैँ वो भी मुझे तुझमे कहीं ,तू उनका भी सुकून होगा कभी, शुक्रिया ऐ चाँद तू आकर हमारा मिलन करा जाता है। हमारा मिलन करा जाता है। ©Shraddha

#शायरी  ऐ चाँद ,क्यों तेरा दीदार मुझे उनकी याद दिलाता है 
तुझे निहारकर बैचैन दिल को सुकून मिल जाता है 
देखते हैँ वो भी मुझे तुझमे कहीं ,तू उनका भी सुकून होगा कभी,
शुक्रिया ऐ चाँद तू आकर हमारा मिलन करा जाता है। 
हमारा मिलन करा जाता है।

©Shraddha

# चाँद

16 Love

#मित्रता #शायरी  White प्रेम की हिम से आच्छादित कर तपते मन को शीतलता दी,  
नितांत अकेला ह्रदय ये मेरा, निस्वार्थ तुमने मित्रता दी।  
बादल जैसे भटकते मन को, अपने भावों की स्थिरता दी,  
विक्षिप्त हृदय को सहारा देकर, जीवन में नव चेतना दी।

©Shraddha
#ख्वाहिश #शायरी  चुप सी हो गयी हूँ, पर दिल में शोर बहुत है,
क्या कुछ पल उस शोर को तुम सुन पाओगे 
लड़ती रहती हूँ तुमसे, पर दिल में प्यार बहुत है,
क्या कुछ लम्हे प्यार भरे मुझको दे पाओगे,
रूठ जाती हूँ तुमसे,पर दिल में इंतज़ार बहुत है,
क्या कभी मनाने के लिए तुम थोड़ा सा हार पाओगे,
ना कोई पल मेरे, ना कोई लम्हे मेरे, ना जीत कोई ना हार कोई, बस कुछ मांग लूँ क्या...
जब कभी किसी पड़ाव पर मुलाक़ात हो, तो क्या मेरे हिस्से की मोहब्बत मुझको दें पाओगे,
हाँ, जिसपर सिर्फ मेरा हक़ हो वो मोहब्बत मुझे कभी दें पाओगे।

©Shraddha
#शिकायत #शायरी  शिकायत किसे कहते हैँ, क्यूँ होती है ये शिकायत,
 जहाँ होती है मोहब्बत, वही होती है ये शिकायत,
कभी आँखों में शिकायत तो कभी शब्दों में शिकायत,
रूठ जाते है लोग, क्यूँ समझ नहीं पाते ये शिकायत.
कितनी चाहत छुपी है, कितने इंतज़ार, एक अपनापन,
 पर तुमको इस बात से शिकायत की क्यूँ है हमें तुमसे शिकायत,
प्यार जताने का महज एक तरीका, उससे बढकर ना कोई शिकायत,
दिल हारे सिर्फ तुम्ही पर, तो बस दिल को तुमसे ही शिकायत,
चलो चुप हो जाते है हम, अब ना करेंगे कोई तुमसे शिकायत,
अगर होगी मोहब्बत, तो सताएगी तुमको हमारी ख़ामोशी,
सोचोगे तुम भी, वो पगली क्यूँ नहीं करती अब कोई शिकायत।😭

©Shraddha
#शायरी #dard💔  इस कदर मशगूल हैँ वो अपनी जिंदगी में, कि हमारे हाल चाल लेना ही छोड़ दिया,

परवाह ही नहीं हमारे बेताब दिल की, हमने भी अब शिकायत करना ही छोड़ दिया,

जब फुर्सत मिलेगी उन्हें, तब याद आएंगे हम,वो हमें पुकारेंगे तब,.

ऐ चाँद सुन,तब उनसे कहना, कि आपके इंतज़ार में उसने सांस लेना ही छोड़ दिया।😒

©Shraddha

#dard💔

135 View

Trending Topic