इस कदर मशगूल हैँ वो अपनी जिंदगी में, कि हमारे हाल चाल लेना ही छोड़ दिया,
परवाह ही नहीं हमारे बेताब दिल की, हमने भी अब शिकायत करना ही छोड़ दिया,
जब फुर्सत मिलेगी उन्हें, तब याद आएंगे हम,वो हमें पुकारेंगे तब,.
ऐ चाँद सुन,तब उनसे कहना, कि आपके इंतज़ार में उसने सांस लेना ही छोड़ दिया।😒
©Shraddha
#dard💔